'रवनीत बिट्टू को छठी का दूध याद दिला देते, राजस्थान में उन्हें घुसने नहीं देंगे', 60 साल में ऐसा गया-बीता राज नहीं देखा- डोटासरा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2437594

'रवनीत बिट्टू को छठी का दूध याद दिला देते, राजस्थान में उन्हें घुसने नहीं देंगे', 60 साल में ऐसा गया-बीता राज नहीं देखा- डोटासरा

Rajasthan Politics: राजस्थान में रवनीत बिट्टू को घुसने नहीं देंगे... 60 साल में ऐसा गया-बीता राज नहीं देखा. गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है.

Govind Singh Dotasra

Govind Singh Dotasra targeted Ravneet Bittu: कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को लेकर बीजेपी और गठबंधन नेताओं के बयानों के खिलाफ कांग्रेस ने आवाज उठाई है. इन बयानों के खिलाफ कांग्रेस ने गुरुवार को शहीद स्मारक पर धरना दिया.

धरने को संबोधित करते हुए पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने राज्यसभा सांसद रवनीत सिंह बिट्टू को चैलेंज देते हुए कहा कि अब राजस्थान आकर बताना, राजस्थान में घुसने नहीं देंगे. डोटासरा ने कहा,'' अब हम बताएंगे कि आंतकवादी कौन है और कौन नहीं?''गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि 60 साल में ऐसा गया-बीता राज नहीं देखा, उन्होंने कहा कि यह पर्ची ज्यादा दिन नहीं चलने वाली है.

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने बिट्टू को तीन बार सांसद बनाया, लेकिन आज वो उन्हें ही गाली दे रहा हैं. डोटासरा बोले कि हमने बिट्टू को निर्विरोध राज्यसभा सांसद बनाया. हमने कहा, लोकतंत्र है, बीजेपी के पास बहुमत है. ये लोग किसी को भी उम्मीदवार बनाएंगे, तो कांग्रेस उसका विरोध नहीं करेगी. डोटासरा ने कहा कि अगर राहुल गांधी पर रवनीत बिट्टू ने चुनाव से पहले इस तरह का बयान दिया होता तो हम छठी का दूध याद दिला देते.

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि कांग्रेस ने लोकतंत्र में भाषा की मर्यादा को हमेशा ध्यान रखा है. जूली ने कहा कि राहुल गांधी को निशाना बनाने वाली भाजपा और उसके नेता अपने गिरेबां में झांककर नहीं देखते. जूली बोले कि ये लोग राहुल गांधी को आतंकी बता रहे हैं, जबकि उनके परिवार ने तो आतंकवाद को खत्म करने का काम किया.

दरअसल, बिहार दौर पर गए रेल राज्य मंत्री बिट्टू ने भागलपुर में बयान देते हुए राहुल गांधी को देश के सबसे बड़ा आतंकवादी कहा था. इसके चलते कांग्रेस नाराज है और बिट्टू समेत एनडीए के दूसरे नेताओं के बयानों पर ऐतराज जताया है.

Trending news