Jaipur Secretariat बनेगा 'फाइव स्टार', जानिए क्या-क्या होंगी सुविधाएं
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan963364

Jaipur Secretariat बनेगा 'फाइव स्टार', जानिए क्या-क्या होंगी सुविधाएं

मुख्यमंत्री, मंत्रियों से मिलना हो या अन्य विभागीय कामकाज के लिए सचिवालय (Jaipur Secretariat) पहुंचने वाले लोगों को राहत देने के लिए हाईटेक स्वागत कक्ष (Hi-Tech Reception) तैयार हो गया है.

हाईटेक स्वागत कक्ष बनकर  तैयार हो गया है.

Jaipur : मुख्यमंत्री, मंत्रियों से मिलना हो या अन्य विभागीय कामकाज के लिए सचिवालय (Jaipur Secretariat) पहुंचने वाले लोगों को राहत देने के लिए हाईटेक स्वागत कक्ष (Hi-Tech Reception) तैयार हो गया है. जल्द ही पीडब्ल्यूडी (PWD) की ओर से इसे सचिवालय प्रशासन को सौंप दिया जाएगा. जिसके बाद आगुंतकों को पास (Visiter Pass) बनाने में तो आसानी होगी ही इसके अलावा कई तरह की सुविधाएं मिलेगी.

प्रदेशभर से सचिवालय में कामकाज के लिए रोजाना बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं. जहां कई बार उन्हें रिसेप्शन पर लंबा इंतजार करना पड़ता था. इस दौरान बैठने और टॉयलेट जैसी सुविधा नहीं होने से उन्हें परेशान होना पड़ता था. लोगों को राहत देने के लिए मुख्यमंत्री (CM Ashok Gehlot) अशोक गहलोत ने इसे हाईटेक (Hi-tech reception hall) बनाने के लिए 2019-20 बजट में घोषणा की थी, जिसके बाद पीडब्ल्यूडी की ओर से इसका 3 करोड़ 14 लाख की लागत से काम पूरा कर लिया गया है. वहीं, सीएमओ (CMO) एंट्री गेट को भी 11 लाख की लागत से चौड़ा करने का काम पूरा हो गया है. माना जा रहा है कि जल्द इसका शुभारंभ कर सकते हैं. 

अब सचिवालय स्वागत कक्ष (secretariat reception) में पर्ची बनाने के लिए 16 काउंटर लगेंगे. 2 काउंटर दिव्यांगों के लिए अलग से होंगे. एंट्री और एग्जिट गेट अलग-अलग होगा. सचिवालय सुरक्षा अधिकारी फर्स्ट फ्लोर पर बैठेंगे. 2560 स्क्वायर फीट एरिया ग्राउंड फ्लोर पर बढ़ाया गया. 1340 स्क्वायर फीट एरिया फर्स्ट फ्लोर पर बढ़ाया गया. बेबी फीडिंग रूम की सुविधा मिलेगी. महिलाओं के लिए अलग से टॉयलेट होंगे. 125-150 व्यक्तियों के बैठने की सुविधा मिलेगी. wifi की सुविधा मिलेगी. 

सचिवालस पीडब्ल्यूडी एईएन (AEN) ने अपनी ओर से और इलक्ट्रिकल एईएन ने अपने विभाग के सारे काम पूरे करा लिए हैं. जल्द ही CCTV कैमरे भी लग जाएंगे. इसके साथ ही आगुंतकों को रिसेप्शन पर एलईडी स्क्रीन की सुविधा भी मिलेगी. जहां वो सरकारी योजनाओं की जानकारी भी ले सकेंगे.

Trending news