Horoscope 01 March : मीन के सिर पर बॉस का हाथ, वृश्चिक को मिल सकती है बुरी खबर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1590868

Horoscope 01 March : मीन के सिर पर बॉस का हाथ, वृश्चिक को मिल सकती है बुरी खबर

Horoscope 01 March : ज्योतिष(Astrology) में बुधवार(Wednesday) का दिन, श्री गणेश (ShriGanesh) को समर्पित है. आज के दिन श्रीगणेश की विशेष पूजा अर्चना की जाती है वहीं ग्रह नक्षत्रों की बदलने वाली चाल का असर मार्च(March 2023) के पहले दिन से यानि की आज से शुरू हो जाएगा. जिससे आपके जीवन में क्या प्रभाव पड़ेगा. चलिए बताते हैं आपको आज का राशिफल(zodiac sign)

 

Horoscope 01 March : मीन के सिर पर बॉस का हाथ, वृश्चिक को मिल सकती है बुरी खबर

Horoscope 01 March : ज्योतिष में बुधवार का दिन, श्री गणेश को समर्पित है. आज के दिन श्रीगणेश की विशेष पूजा अर्चना की जाती है वहीं ग्रह नक्षत्रों की बदलने वाली चाल का असर मार्च के पहले दिन से यानि की आज से शुरू हो जाएगा. जिससे आपके जीवन में क्या प्रभाव पड़ेगा. चलिए बताते हैं आपको आज का राशिफल

मेष दैनिक राशिफल (Aries Horoscope Today)
आज का दिन अच्छा रहेगा.
प्रेम संबंध मजबूत होंगे.
संतान के दायित्व की पूर्ति होगी.
जो छात्र प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में हैं उनको सफलता मिल सकती है.

वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Horoscope Today)
कार्यक्षेत्र में उच्च अधिकारी का सहयोग मिलेगा.
आज काम बनेंगे.
बिजनेस में योजनाएं सफल रहेंगी.
शिक्षा प्रतियोगिता की तैयारी करने वाले सफल रहेंगे.

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Horoscope Today)
पारिवार में मान सम्मान बढ़ेगा.
आत्मविश्वास आसमान पर होगा.
क्रिएटिव काम करने वालों के लिए दिन शुभ है.
किसी काम के पूरा होने से आत्मविश्वास बढ़ेगा.

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Horoscope Today)
वैवाहिक जीवन में तनाव होगा.
सेहत का ध्यान रखें.
कोई गुड न्यूज मिलेगी.
आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा.

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Horoscope Today)
वैवाहिक जीवन आनंदमय रहेगा.
बिजनेस में मुनाफा और नाम दोनों मिलेगा.
पुराने निवेश फायदा देंगे.
रिश्ते मजबूत होंगे.
कोई गिफ्ट भी मिल सकता है.

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Horoscope Today)
संतान की तरफ से शुभ समाचार मिलेगा.
वैवाहिक सुख मिलेगा.
परिवार में सुख शांति रहेगी.
रचनात्मक प्रयास फलीभूत होंगे.

तुला दैनिक राशिफल (Libra Horoscope Today)
आय के साधन बढ़ेंगे.
शिक्षा प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी.
बिजनेस में कोई नयी कोशिश रंग लाएगी.
मुनाफे  का दिन रहेगा.

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Horoscope Today)
कोई बुरी खबर मिल सकती है.
कुछ ऐसा हो सकता है जो आपके हित में ना हो.
सेहत का ध्यान रखें.
संतान के दायित्व की पूर्ति होगी.
सोच समझ कर बोलें.

धनु दैनिक राशिफल ( Sagittarius Horoscope Today)
आय के साधन बढ़ेंगे.
आज का दिन अच्छा रहेगा.
पारिवारिक जीवन सुखमय होगा.
शिक्षा प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी.

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Horoscope Today)
वैवाहिक जीवन में तनाव हो सकता है.
सेहत का ध्यान रखें,
बेकार की भागदौड़ करनी पड़ेगी.
यात्रा भी करनी पड़ सकती है.

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Horoscope Today)
आय बढ़ेगी मन खुश रहेगा.
बिजनेस करने वालों को फायदा होगा.
पुराना निवेश मुनाफा देगा.
छात्रों के लिए दिन शुभ हैं.

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Horoscope Today)
कोई सम्मान मिल सकता है.
कोई सरप्राइज गिफ्ट दे सकता है.
उच्च अधिकारियों का सहयोग रहेगा.
परिवार में जिम्मेदारी को पूरा करेंगे.

(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है. जिसकी ZeeMedia पुष्टि नहीं करता है )

3 मार्च को किया ये उपाय तो होगी चट मंगनी पट ब्याह, आजमा कर देंखे 
मार्च 2023 में ग्रहों की चाल बदलने से 4 राशि वालों की बढ़ेगी परेशानी, रहें सावधान
March 2023 Festivals: होली, चैत्र नवरात्र, गणगौर समेत मार्च में कई व्रत त्योहार, देखें लिस्ट
Solar Eclipse 2023 : 22 अप्रैल को मां लक्ष्मी को लाएं घर, सूर्य ग्रहण के ग्रहण काल के उपाय
साल का पहला सूर्य ग्रहण इन राशियों के जीवन में लाने जा रहा है परेशानी
March Horoscope 2023 : मार्च में 4 ग्रहों की बदलेगी चाल, 31 मार्च तक 5 राशियों की बल्ले-बल्ले
 

 

 

Trending news