Horoscope 13 March : आज सोमवार का दिन भोलेनाथ को समर्पित है और आज शिव शंकर की विशेष आराधना की जाती है. आज जहां मिथुन राशि वालों को धनलाभ हो सकता है तो वहीं कर्क को गुस्से में पर काबू करना है वरना नुकसान हो सकता है.
Trending Photos
Horoscope 13 March : आज सोमवार का दिन भोलेनाथ को समर्पित है और आज शिव शंकर की विशेष आराधना की जाती है. आज जहां मिथुन राशि वालों को धनलाभ हो सकता है तो वहीं कर्क को गुस्से में पर काबू करना है वरना नुकसान हो सकता है.
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
खुद के काम को प्राथमिकता दें.
पड़ोसी से झगड़े से बचें.
नुकसान हो सकता है.
किसी कानूनी मामले में राहत मिल सकती है.
मेहनत भरा दिन रहेगा.
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
कार्यक्षेत्र में काम और जिम्मेदारी बढ़ेगी.
मानसिक तनाव होगा.
समय पर काम पूरे होंगे.
आंख मूंद कर किसी पर विश्वास ना करें.
सबकों साथ लेकर चलने की कोशिश करें.
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
नए वाहन की खरीद हो सकती है.
कर्ज उतार पाएंगे
अचानक धनलाभ हो सकता है.
परिवार का कोई सदस्य मदद मांगेगा.
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
गुस्से में किसी भी फैसले को लेने से बचें.
ऑफिस में डांट खानी पड़ सकती है.
आज का काम कल पर ना टालें.
समस्याओं से घिरा महसूस करेंगे. लेकिन एक से ज्यादा आय के स्त्रोत बनेंगे.
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
अपनी चतुराई से सफल होंगे.
नए प्रोजेक्ट की भी शुरुआत .
आज गुड न्यूज वाला दिन रहेगा.
बिजनेस की बड़ी डील पूरा साल बना सकती है.
लेकिन विरोध परेशान करेंगे
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
किसी की बात मान कर कोई बड़ा फैसला ना करें.
संतान से शुभ समाचार मिल सकता है.
अपने काम पर पूरा ध्यान लगाए
दूसरे फायदा उठा सकते हैं
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
नौकरीपेशा हैं तो काम पर पूरी मेहनत करें.
कार्यक्षेत्र से जुड़ी बातें किसी के साथ शेयर ना करें.
नौकरी में बहुत सावधानी की जरूरत है.
आज का दिन परेशान कर सकता है.
लाइफ पार्टनर के साथ रिलेशन खराब हो सकते हैं.
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आपकी सैलरी में बढ़ोत्तरी हो सकती है.
किसी की मदद से पीछे ना हटें .
किसी छोटी यात्रा पर भी जा सकते हैं.
जो फायदेमंद रहेगी.
किसी की शादी की बात हो सकती है.
नौकरीपेशा का प्रमोशन हो सकता है.
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
प्रोपर्टी की खरीद के समय सावधान रहें.
परिवार में किसी से गिफ्ट मिलेगा या आप किसी को गिफ्ट देंगे.
किसी की शादी की बात हो सकती है.
नौकरी कर रहे लोगों का प्रमोशन हो सकता है.
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
संतान पक्ष की तरफ से खुशखबरी मिल सकती है.
किसी को उधार दिया है तो वो वापस मिल सकता है.
कोई धोखा दे सकता है.
किसी पुरानी समस्या का समाधान हो जाएगा.
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
किसी प्रतियोगी परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे विद्यार्थियों के लिए गुड न्यूज आ सकती है.
आज नौकरीपेशा लोगों का प्रमोशन हो सकता है.
सेहत ठीक होगी.
दूसरी चिंताएं भी कम होंगी.
नयी गाड़ी की खरीद हो सकती है.
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
फिजूलखर्च पर रोक लगाएं.
खरीददारी बजट को बिगाड़ सकती है.
परिवार में किसी की नौकरी लगने से घर पर खुशी होगी.
बिजनेस करते हैं तो प्रोजेक्ट पर पूरा ध्यान लगाएं.
Weekly Horoscope (13-19 March): किसके लिए गुडलक और किसके लिये परेशानी लेकर आ रहा ये सप्ताह