22 अप्रैल 2023 को गुरु ग्रह मीन से निकलकर मेष राशि में एंट्री ले लेंगे और 13 महीनों तक इसी राशि में रहेंगे. अब मेष राशि में गुरु और राहु ग्रह की युति बनेगी जो 6 महीने तक रहेगी और गुरु चांडाल योग (Guru Chandal Yoga)बना रहेगा.
Trending Photos
Astrology : वैदिक ज्योतिष के अनुसार ग्रहों की युति कभी सकारात्मक तो कभी नकारात्मक होती है. 22 अप्रैल 2023 को बन रही गुरु और राहु की युति कई लोगों की जिंदगी में परेशानी लेकर आने वाली है
कुंडली में अगर गुरु या राहु नकारात्मक असर दे रहे हैं तो गुरु चाडांल योग बहुत परेशान करता है. गुरु और राहु की ये युति आय कम करती है, मानसिक रूप से परेशान करती है और बेकार का खर्च कराती है.
22 अप्रैल 2023 को गुरु ग्रह मीन से निकलकर मेष राशि में एंट्री ले लेंगे और 13 महीनों तक इसी राशि में रहेंगे. अब मेष राशि में गुरु और राहु ग्रह की युति बनेगी जो 6 महीने तक रहेगी और गुरु चांडाल योग बना रहेगा.
मेष राशि(Aries Rashi)
गुरु चांडाल योग के बनने से समय कठिन होगा.
अगले 6 महीने सावधानी से निकालें.
30 अक्टूबर तक संभलकर रहें.
कई बाधाओं का सामना होगा.
धनहानि हो सकती है.
सेहत को लेकर लापरवाही ना करें.
अपमान के योग बन रहे हैं.
मिथुन राशि(Mithun Rashi)
गुरु चांडाल योग आपके लिए शुभ नहीं कहा जा सकता है
पैसों की किल्लत हो सकती है.
धनहानि के योग बन रहे है.
कार्यस्थल पर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
धनु राशि (Dhanu Rashi)
सतर्क रहने की जरूरत है.
खासतौर पर गाड़ी चलाते समय सावधान रहें.
बिजनेस में नुकसान हो सकता है.
बेकार का खर्च बजट बिगाड़ सकता है.
करियर में मुश्किल का दौर रहेगा.
अनजान डर सता सकता है.
(डिस्क्लेमर-ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है, जी मीडिया इसकी पुष्टि नहीं करता है)