कहीं आपके आधार कार्ड का तो नहीं हो रहा गलत इस्तेमाल, घर बैठे ऐसे करें 2 मिनट में चेक
Advertisement

कहीं आपके आधार कार्ड का तो नहीं हो रहा गलत इस्तेमाल, घर बैठे ऐसे करें 2 मिनट में चेक

आजकल अगर आपको कोई भी ज़रूरी काम करना हो तो उसके लिए आधार अनिवार्य सा हो गया है. बिना आधार कार्ड के कोई भी सरकारी या यूं कहे कोई भी महत्वपूर्ण कार्य नहीं होता.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Jaipur: आजकल अगर आपको कोई भी ज़रूरी काम करना हो तो उसके लिए आधार अनिवार्य सा हो गया है. बिना आधार कार्ड के कोई भी सरकारी या यूं कहे कोई भी महत्वपूर्ण कार्य नहीं होता. आज के समय में आपका आधार कार्ड एक बेहद जरूरी दस्तावेज बन चुका है. सरकार की योजना का लाभ हो या बच्चों का एडमिशन सब के लिए आधार कार्ड मांगा जाता है. 

यह भी पढ़ें- पीटीआई के 6007 पदों पर भर्ती की अनुमति, कायम करने जा रही एक नया इतिहास

आपके आधार कार्ड में आपका नाम, पता और फोन नंबर से लेकर फिंगरप्रिंट तक सारी अहम जानकारियां होती हैं. पर क्या आप सावधानी बरतते हैं? की कहीं कुछ ग़लत तो नहीं हो रहा है. अगर आपको ये डर सताता है कि कहीं आपके आधार का कोई गलत इस्तेमाल तो नहीं कर रहा तो आप खुद घर बैठे इसे चेक कर सकते हैं और तसल्ली पा सकते हैं 

UIDAI (यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया) की ऑफिशियल साइट पर आप ऑनलाइन ही घर पर बैठ कर बड़ी आसानी से ये चेक कर सकते हैं कि आपके आधार नंबर का कब और कहां प्रयोग किया गया है. ऐसा करने के लिए आपको कोई चार्ज भी नहीं देना होगा. यहां जानें कैसे करेंगे चेक

यह भी पढ़ें- गहलोत सरकार का पुलिस, जेल और होमगार्ड कर्मियों को बड़ा तोहफा, बढ़ाया मेस भत्ता

ये रहा पूरा प्रोसेस
1- आपको सबसे पहले आधार की Official वेबसाइट या इस लिंक uidai.gov.in पर जाना पड़ेगा.

2- जैसे ही आप इस Website पर पहुँचेंगे, यहां Aadhaar Services के नीचे की तरफ Aadhaar Authentication History का ऑप्शन आपको मिलेगा, इस पर आपको क्लिक करना होगा. 

3- फिर आपको यहां पर आधार नंबर और दिखाई दे रहे सिक्योरिटी कोड को डालकर Send OTP पर क्लिक करना है. 

4-फिर आपको इसके बाद आधार से लिंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वैरिफिकेशन के लिए एक OTP आएगा, यह OTP डालकर Submit पर क्लिक करना होगा. 

5- जैसे ही आपने क्लिक किया इसके बाद आपको ऑथेंटिकेशन टाइप और डेट रेंज और OTP समेत मांगी गई सभी जानकारियां भरनी होगी. 

6- फिर Verify OTP पर क्लिक करते ही आपके सामने लिस्ट आ जाएगी, जिसमें पिछले 6 महीनों में आधार का इस्तेमाल कब और कहां हुआ इसकी जानकारी आपको मिल जाएगी

Trending news