Gold-Silver Price Update: शादियों का सीजन आते ही सोने-चांदी के रेट में आया भारी बदलाव, जानिए आज का ताजा भाव
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1445521

Gold-Silver Price Update: शादियों का सीजन आते ही सोने-चांदी के रेट में आया भारी बदलाव, जानिए आज का ताजा भाव

Gold-Silver Price Update: त्योहारी सीजन आते ही सोने-चांदी के भावों में बदलाव आने लगते हैं, कभी सोना लम्बी छलांग लगा देता है तो कभी चांदी लुढ़क जाती है. आपको बता दें कि फिलहाल सोना अपने आलटाइम हाई पर है. जानें कीमतों में की बदलाव..

 

सोना-चांदी

Gold-Silver Price Update: शादियों का सीजन शुरू होने वाला है, ऐसे में सोने और चांदी के दाम भी चढ़ने लगे हैं. बुधवार को भी सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत मेंतेजी दर्ज की गई. बुधवार को सोने जहां के भाव 271 रुपए बढ़े, वहीं चांदी 324 रुपए किलो की दर से महंगी हुई. बुधवार को सोने के 271 रुपए चढ़कर 53094 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया, जबकी चांदी 324 रुपए प्रति किलो की दर से महंगी होकर 62594 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई.

बता दें कि इस तरह बुधवार को 24 कैरेट वाला सोना 271 रुपया महंगा होकर 53094 रुपए, 23 कैरेट वाला सोना 270 रुपया महंगा होकर 52881 रुपए, 22 कैरेट वाला सोना 248 रुपया महंगा होकर 48634 रुपए, 18 कैरेट वाला सोना 204 रुपया महंगा होकर 39821 रुपए और 14 कैरेट वाला सोना 158 रुपए महंगा होकर 31060 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ.

साथ ही आपको बता दें कि इस कारोबार हफ्ते के पहले दिन मंगलवार को सोना 393 रुपए प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 52823 रुपये पर बंद हुआ था. जबकी चांदी 687 रुपए प्रति किलो की दर से महंगी होकर 62270 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई थी. इस तरह सोना अपने उच्चतम स्तर से करीब 3106 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपए और चांदी करीब 17386 रुपए प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था.

जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढ़ेंः 

Eiffel Tower के सामने लड़कियों ने उतार दिए अपने कपड़े? बोल्ड Look में किया बिकिनी Shoot, वीडियो वायरल

आखिर क्यों Kangana बोलीं कि 'मेरे पिता सुबह-शाम जय मोदी-योगी कहते हैं', कहीं ये तो नहीं है इरादा ?

Rajasthan Alert: राजस्थानवासियों के लिए भारी रहेगा कल का दिन, इतने घंटों तक गुल रहेगी बिजली

Trending news