जयपुर को स्मार्ट बनाने के चक्कर में कहीं आमजन को धोना ना पड़ जाए जान से हाथ, जानें क्यों?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1200796

जयपुर को स्मार्ट बनाने के चक्कर में कहीं आमजन को धोना ना पड़ जाए जान से हाथ, जानें क्यों?

राजधानी जयपुर को स्मार्ट बनाने के लिए स्मार्ट सिटी की ओर से कई विकास कार्य किए जा रहे हैं. स्मार्ट सिटी द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों के काम की रफ्तार धीमी होने के कारण आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

जयपुर स्मार्ट सिटी

Jaipur: राजधानी जयपुर को स्मार्ट बनाने के लिए स्मार्ट सिटी की ओर से कई विकास कार्य किए जा रहे हैं. स्मार्ट सिटी द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों के काम की रफ्तार धीमी होने के कारण आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

चारदीवारी स्थित छोटी चौपड़ से ब्रह्मपुरी बाजार तक स्मार्ट सिटी के विकास कार्य चल रहे हैं जिसमें मेन रोड सीवरेज हेरिटेज रोड लाइट डिवाइडर निर्माण कार्य स्मार्ट सिटी के द्वारा कराए जा रहे हैं. जिसके चलते पिछले कई महीनों से मेन रोड पर बड़े-बड़े खड्डे खोद दिए गए. दिन में ट्रैफिक ज्यादा होने के कारण गाड़ियों के गिरने का खतरा बना रहता है.

वहीं रात के अंधेरे में भी इस रोड पर संभल कर चलना पड़ता है. वहीं कुछ दिनों बाद ही राजधानी में मानसून आने वाला है, जिसके चलते खड्डों में पानी भरने से रोड पर चलने वाले राहगीरों को कभी भी जान से हाथ धोना पड़ सकता है.

Report: Anup Sharma 

यह भी पढ़ें - राजस्थान में राज्यसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज, केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने दिया ये बड़ा बयान

Trending news