KKR vs PBKS Dream11 Prediction, Best Team: आईपीएल में KKR और PBKS के बीच मुकाबला आज, जानें अपनी ड्रीम-11
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1685723

KKR vs PBKS Dream11 Prediction, Best Team: आईपीएल में KKR और PBKS के बीच मुकाबला आज, जानें अपनी ड्रीम-11

KKR vs PBKS Dream11 Predictions, Best Team: कोलकाता के एडन गार्डन्स (Eden Gardens) में आज आईपीएल का 53वां मुकाबला खेला जाएगा. इसमें पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) आमने-सामने होगे. तो आप भी जानिए अपनी फेवरेट ड्रीम-11.

 

KKR vs PBKS Dream11 Prediction, Best Team: आईपीएल में KKR और PBKS के बीच मुकाबला आज, जानें अपनी ड्रीम-11

KKR vs PBKS IPL 2023 Match 53 Probable XIs: आईपीएल 2023 के 53वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) आज (8 मई) को कोलकाता के एडन गार्डन्स (Eden Gardens) में भिड़ेंगे. दस मैचों में चार जीत हासिल करने के बाद भी, नाइट राइडर्स प्लेऑफ तक पहुंचने के लिए अपने शेष चार मैच जीतने की जरूरत है. पिछले मैच में, नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को पारी के 171 रन बनाकर पांच रन से हराया था. नितिश राणा और रिंकू सिंह ने महत्वपूर्ण इनिंग्स खेले थे. वरुण चक्रवर्ती ने अंतिम ओवर में 9 रन बचाकर प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता था.

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने दस मैचों में पांच जीत हासिल की है और मोमबत्ती मुंबई के खिलाफ खेले गए अपने अंतिम मैच में ट्वेंटी20 में 214 रन बनाए थे लेकिन इसके बाद भी मुंबई ने उन्हें हरा दिया था. टीम के लिए लियम लिविंगस्टोन और जितेश शर्मा महत्वपूर्ण योगदानकर्ता थे जिन्होंने चौथी विकेट के लिए 119 रन जोड़े थे. 

मुंबई एक जल्दी विकेट खो देने के बाद अपनी मध्यक्रम बल्लेबाजों की मदद से निश्चित लक्ष्य का पीछा करते हुए, छह विकेट और 7 गेंदों बचाकर मुकाबला जीत गई थी. अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने अपने 3.5 ओवर में 66 रन देकर पंजाब के बाउलरों में एक इनिंग्स में सबसे ज्यादा रन देने वाले बाउलर के रिकॉर्ड को बराबर कर दिया. आईपीएल में अब तक कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने एक दूसरे से 31 मुकाबले खेले हैं. इन मैचों में, कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने 20 मैच जीते हैं.

पिच की रिपोर्ट (PITCH REPORT)

पिछले तीन सालों में, कोलकाता के एडेन गार्डन्स मैदान पर 23 टी20 मैच खेले गए हैं. इन मैचों में औसत पहली पारी के स्कोर का औसत 176 रन हुआ है. अप्रेक्षित है कि आगामी मैच में पिच बल्लेबाजों के लिए उपयुक्त होगी. इस स्थान पर पेसर्स ने विशेष रूप से शानदार प्रदर्शन किया है, जो 67% विकेट लेने में सफल रहे हैं. वहीं, इस स्थान पर गेंदबाजों ने पिछले तीन सालों में केवल 33% विकेट लिए हैं.

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders)

आरके सिंह (RK Singh), जेसन रॉय (JJ Roy), एन राना (C) (N Rana), एडी रसेल (AD Russell), एसपी नारायण (SP Narine), वीआर आयर (VR Iyer), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (wk) (Rahmanullah Gurbaz), शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur), वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy), वैभव अरोड़ा (Vaibhav Arora), एच राना (H Rana)

पंजाब किंग्स (Punjab Kings)

शिखर धवन (C) (Shikhar Dhawan), शाहरुख खान (Shahrukh Khan), एसएम कुरेन (SM Curran), रिपल धवन (R Dhawan), मैट वेंटोन (MW Short), लियम लिविंग्स्टोन (LS Livingstone), प्रभजोत सिंह (P Simran Singh), जितेश शर्मा (wk) (JM Sharma), आरडी चहल (RD Chahar), हरप्रीत ब्रार (Harpreet Brar), अरशदीप सिंह (Arshdeep Singh)

KKR बनाम PBKS,  ड्रम-11 प्रिडिक्शन

विकेटकीपर: जितेश शर्मा (Jitesh Sharma), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (Rahmanullah Gurbaz)

बैट्समैन: शिखर धवन (Shikhar Dhawan), नितीश राना (Nitish Rana), रिंकू सिंह (Rinku Singh), जेसन रॉय (Jason Roy)

ऑलराउंडर: सैम कुरेन (Sam Curran), लियम लिविंग्स्टोन (Liam Livingstone), एंड्रे रसेल (Andre Russell)

गेंदबाज: अरशदीप सिंह (Arshdeep Singh), वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy)

कप्तान: जेसन रॉय (Jason Roy)

उप-कप्तान: सैम कुरेन (Sam Curran)

यह भी पढे़ं- 

Nirjala Ekadashi 2023: इस दिन पड़ेगी निर्जला एकादशी, जानें व्रत कथा, पूजा विधि और इसका महत्व

Trending news