Jaipur Crime News:जमीन बेचने नाम पर ठगी करने वाले गैंग पर पुलिस का शिकंजा,6 आरोपी गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2184530

Jaipur Crime News:जमीन बेचने नाम पर ठगी करने वाले गैंग पर पुलिस का शिकंजा,6 आरोपी गिरफ्तार

Jaipur Crime News:राजधानी जयपुर की विश्वकर्मा थाना पुलिस ने जमीन के नाम पर ठगी करने वाली एक अन्तर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश कर गैंग में शामिल दो सगे भाइयों सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं.

Jaipur Crime News

Jaipur Crime News:राजधानी जयपुर की विश्वकर्मा थाना पुलिस ने जमीन के नाम पर ठगी करने वाली एक अन्तर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश कर गैंग में शामिल दो सगे भाइयों सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं.सीकर के जाजोद गांव निवासी दो सगे भाई रामावतार और राजेंद्र शर्मा अपनी पुश्तैनी जमीन को बेचने के लिए प्रॉपर्टी व्यापारियों को झांसे में लेकर उनको महंगी होटल में ले जाकर अपने जाल में फँसाते थे.

बाद में साई पेट ली गई रकम लेकर हो जाते थे फरार
बाद में जमीन का इकरारनामा कर साई की रकम लेकर उसे फरार हो जाते थे.आरोपी रामावतार ,राजेन्द्र ,पंकज शुक्ला और नरेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है.थानाधिकारी राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि आरोपी रामावतार ,राजेन्द्र शर्मा दोनो सगे भाई है.दोनो भाइयो ने एक गिरोह बनाकर ठगी की योजना बनाते और प्रॉपर्टी व्यापारियों को झांसे में लेकर उनके साथ ठगी करते थे.

विश्वकर्मा SHO राजेन्द्र शर्मा कर रहे हैं मामले की जांच
आरोपियों ने अब तक कई लोगों को ठगी का शिकार बना चुके है. इस गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों की पुलिस तलाश कर रही है.गौरतलब है कि आरोपियों के खिलाफ चौमू पुलिस थाने में धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज हुआ था जिसकी अनुसंधान विश्वकर्मा थाना अधिकारी राजेंद्र शर्मा कर रहे हैं. 

DCP वेस्ट अमित बुडानिया के निर्देश पर हुई कार्रवाई
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों भाइयों ने बागेश्वर धाम में जाकर होटल खोल ली.जहां दोनों भाई होटल का संचालन कर रहे थे.जहां से पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है .साथ ही दो अन्य आरोपी पंकज शुक्ला और नरेंद्र कुमार जो मुरादाबाद के रहने वाले हैं उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया है.फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है.

यह भी पढ़ें:Chittorgarh News:2 महीनों से ग्रामीण इलाके में पैंथर का आतंक,दो दर्जन मवेशियों को बनाया शिकार

Trending news