मौजमाबाद थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति का अपहरण कर उसकी हत्या करने का मामला सामने आया है. दरअसल, देर रात्रि में मोजमाबाद थाना क्षेत्र के सावरदा से कुछ लोग एक युवक का अपहरण कर उसके साथ मारपीट कर नरैना थाना क्षेत्र के शार्दूलपुरा में फेंक गए.
Trending Photos
Dudu: मौजमाबाद थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति का अपहरण कर उसकी हत्या करने का मामला सामने आया है. दरअसल, देर रात्रि में मोजमाबाद थाना क्षेत्र के सावरदा से कुछ लोग एक युवक का अपहरण कर उसके साथ मारपीट कर नरैना थाना क्षेत्र के शार्दूलपुरा में फेंक गए.
यह भी पढ़ें-खेत की रखवाली कर रहा था किसान, हुआ कुछ ऐसा कि गंवानी पड़ गई जान
हत्या कर सड़क पर फेंका
सड़क किनारे घायल व्यक्ति पड़ा होने की सूचना पर फुलेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल का प्राथमिक उपचार कराकर जयपुर रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं मृतक की पहचान साहिल बटेश्वर लोहराना थाना नावा निवासी के रूप में हुई है. इसके खिलाफ कई थानों में मामले दर्ज हैं. वहीं पुलिस इसे आपसी रंजिश का मामला मान रही है. फिलहाल परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा जाएगा. वहीं पुलिस पूरे मामले को लेकर गहनता से जांच में जुट गई है.
क्या है पूरा मामला
मौजमाबाद थाना क्षेत्र में एक युवक का अपरहरण कर गंभीर घायल कर फुलेरा थाना क्षेत्र के सादुलपुरा गांव में में पटक जाने की सूचना पर फुलेरा थाना पुलिस ने गंभीर घायल को सीएचसी फुलेरा भर्ती करवाया. जिस पर चिकित्सको ने गंभीर घायल की अवस्था को देखते हुए जयपुर हॉस्पिटल रेफेर कर दिया, जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई.
दूदू थाना सीओ अशोक चौहान ने बताया के मृतक किसी शादी समारोह में एक व्यक्ति के साथ हिरनोदा से बाइक पर मौजमाबाद थाना क्षेत्र के गांव गुढा सायपुरा में आया था. शादी समारोह सम्मिलित होने के बाद ये अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना हुआ था पर NH-48 पर गिदानी के पास बदमाशो ने बाइक के आगे गाड़ी लगाकर अगवा कर युवक को गंभीर घायल अवस्था में पटक कर फरार हो गए. जिसकी इलाज के दौरान हॉस्पिटल में मृत्यु हो गई.
चौहान ने बताया के मृतक शाहिल पुत्र बालकिशन उम्र 19 साल निवासी लोहराना थाना नावा जिला नागौर है. सीओ चौहान ने बताया के मृतक आदतन बदमाश है, जिसके विरुद्ध विभिन्न थानों में लगभग सात मामले दर्ज है. फिलहाल पुलिस इस हत्या के प्रकरण को आपसी रंजिश का मामला बता रही है. सीओ अशोक चौहान ने बताया कि पुलिस की अलग-अलग टोलिया बनाकर दबिश दी जा रही है, जल्द ही हत्या के वांछितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Reporter- Amit Yadav