Jaipur Greater मेयर सौम्या गुर्जर का ग्रेट वर्क, जीवन रथ देगा Covid मरीजों को Oxygen
Advertisement

Jaipur Greater मेयर सौम्या गुर्जर का ग्रेट वर्क, जीवन रथ देगा Covid मरीजों को Oxygen

कोविड के जयपुर (Jaipur) में एक्टिव केस की संख्या लगातार बढ़ने से अस्पताल फुल हो चुके हैं और पेशेंट वेटिंग में भर्ती होने के लिए कतार में हैं. ऑक्सीजन की मारामारी चल रही है. 

सौम्या गुर्जर ने खुद के खर्चे पर जीवन रथ चलाकर ग्रेट काम किया है.

Jaipur: कोरोना महामारी (Corona epidemic) के बीच हर कोई मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा रहा है. इसी कड़ी में जयपुर नगर निगम ग्रेटर (Jaipur Municipal Corporation Greater) महापौर डॉक्टर सौम्या गुर्जर (Somya Gurjar) ने भी खुद के खर्चे पर जीवन रथ चलाकर ग्रेट काम किया है.

यह भी पढ़ें- Jaipur: मां बनने के 14 दिन के अंदर काम पर लौटीं मेयर Somya Gurjar, बोलीं- Work is Worship

कोविड के जयपुर (Jaipur) में एक्टिव केस की संख्या लगातार बढ़ने से अस्पताल फुल हो चुके हैं और पेशेंट वेटिंग में भर्ती होने के लिए कतार में हैं. ऑक्सीजन की मारामारी चल रही है. 

यह भी पढ़ें- छुट्टी के दिन फिल्म 'नायक' की तर्ज पर काम करती दिखीं मेयर Soumya Gurjar, लिए Action

इसी बीच नगर निगम ग्रेटर मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर ने अपने स्तर पर एक पहल करते हुए "ऑक्सीजन सिलेंडर युक्त जीवन रथ" तैयार करवाया है. ऑक्सीजन सपोर्ट वाली बस में 15 ऑक्सीजन सिलेंडर और चिकित्सक मौजूद राउंड द क्लॉक रहेंगे. 

क्या कहना है मेयर सौम्या का
मेयर ने बताया कि इस जीवन रथ के माध्यम से ऐसे कोविड-19 पेशेंट जिनको हॉस्पिटल में प्रवेश के लिए हॉस्पिटल के बाहर कई घंटों तक वेटिंग में रहना पड़ रहा है. ऐसे पेशेंटो की ऑक्सीजन (Oxygen) की कमी के कारण जीवन की क्षति ना हो. ऐसे पेशेंट इस जीवन रथ से प्राण वायु मिल सकेगी. यह रथ जयपुरिया चिकित्सालय के बाहर खड़ा रहेगा, जिसमें कोविड-19 पेशेंटो के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था होगी. इसमें कोई भी पेशेंट जो हॉस्पिटल में प्रवेश की वेटिंग में है, वह प्रवेश मिलने तक इस जीवन रथ में ऑक्सीजन प्राप्त कर सकेंगे, जिससे उस पेशेंट का जीवन सुरक्षित रह सके.

 

Trending news