JKJ Jeweler Group News: आयकर जांच टीम ने जेकेजे ज्वेलर्स ग्रुप और जोशी ग्रुप पर 5 वें दिन समाप्त हुई. इस जांच के तहत, भारत के तीन राज्यों - कोलकाता, दिल्ली, और जयपुर की राजधानी में 21 स्थानों पर घर और शोरूम कार्यालयों पर सर्च कार्रवाई की गई.
Trending Photos
JKJ Jeweler Group News: आयकर जांच टीम ने जेकेजे ज्वेलर्स ग्रुप और जोशी ग्रुप पर 5 वें दिन समाप्त हुई. इस जांच के तहत, भारत के तीन राज्यों - कोलकाता, दिल्ली, और जयपुर की राजधानी में 21 स्थानों पर घर और शोरूम कार्यालयों पर सर्च कार्रवाई की गई.
ये भी पढ़ें- khairthal News: पत्नी के साथ दरिंदगी पति को गुजरी नागवार, पीड़िता को ही मुंह बंद रखने की दी नसीहत
आयकर विभाग के अधिकारियों ने सर्च के दौरान 1.84 करोड़ रुपये के नकद और 18.48 करोड़ रुपये की ज्वेलरी सहित कुल 20.32 करोड़ रुपये की जब्ती की. इस जब्ती में 669 करोड़ रुपये की बेहिसाब बिक्री लेन-देन, नकदी, और ज्वेलरी सहित कुल 715 करोड़ से अधिक की जब्ती की गई. आयकर अधिकारियों ने जेकेजे ज्वेलर्स ग्रुप और जोशी ग्रुप के प्रवर्तकों के अंतिम बयान भी दर्ज कर लिए.
बता दें कि आयकर विभाग को जेकेजे ज्वेलर्स ग्रुप की संदिग्ध गतिविधियों के बारे में जानकारी मिली है. आयकर अधिकारियों की पूछताछ के दौरान पता चला कि जेकेजे ज्वेलर्स ग्रुप ने सरकार को करोड़ों रुपये की काली कमाई की है. कोलकाता स्थित कंपनियों से 15 करोड़ रुपये के फर्जी ऋण और 130 किलो सोने के स्टॉक में गड़बड़झाला भी सामने आया है. कई गलतियों के सबूत भी जब्त किए गए हैं, जैसे कि अवैध लेन-देन और हवाला.
गैरतलब है कि जोशी ग्रुप पर भी आयकर इन्वेस्टिगेशन की सर्च कार्रवाई हुई है. इस जांच में भी कई अनियमितियों का पता चला है, और कुल 25 करोड़ रुपये की जब्ती की गई है. आयकर अधिकारियों ने जोशी ग्रुप के प्रवर्तकों के अंतिम बयान दर्ज किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- राजस्थान में पैर पसार रहा है स्वाइन फ्लू, जानिए अब तक कितने मरीज आए और कैसे करें बचाव