Jaipur: मेयर लगातार कर रही दौरे, फिर भी कचरा नहीं हो रहा कम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1048767

Jaipur: मेयर लगातार कर रही दौरे, फिर भी कचरा नहीं हो रहा कम

स्थानीय लोगों ने भी मौके पर ही मेयर से समय पर कचरा नहीं उठने की शिकायतें की. लगातार मेयर सफाई का जायजा ले रही हैं. 

जनता को भी सफाई के प्रति जागरुक करें.

Jaipur: ग्रेटर नगर निगम (Greater Municipal Corporation) क्षेत्र में जब भी महापौर शील धाभाई (Sheel Dhabhai) सफाई व्यवस्था देखने निकली तो ज्यादातर जगह सड़कों पर कचरे के ढेर ही लगे हुए मिले. साथ हीं, स्थानीय लोगों ने भी मौके पर ही मेयर से समय पर कचरा नहीं उठने की शिकायतें की. लगातार मेयर सफाई का जायजा ले रही हैं. फिर भी सड़कों से कचरा कम नहीं हो रहा है. इसके पीछे मुख्य कारण है कि जोन उपायुक्त और सफाई व्यवस्था के लिए जिम्मेदार अफसर नियमित मॉनिटरिंग नहीं कर रहे हैं. 

साथ हीं, लापरवाही बरतने वालों पर भी निगम की ओर से कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही है. हकीकत यह है कि मेयर के निर्देशों पर निगम अधिकारी अमल नहीं कर रहे हैं. इस वजह से बिगड़ी हुई सफाई व्यवस्था पटरी पर नहीं आ पा रही है. बीवीजी कंपनी (BVG Company) से परेशान ग्रेटर मेयर शील धाभाई ने शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने और नियमित रूप से हूपरों के संचालन को लेकर बैठक ली. इसमें धाभाई ने सफाई व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों को साफ निर्देश दिए के वे फील्ड में रहें और जनता को भी सफाई के प्रति जागरुक करें. 

यह भी पढ़ेंः वर्ल्ड हेल्थ एंड वेलनेस फेस्टिवल का होगा आयोजन, Online और Offline मोड़ में होगा फेस्टिवल

साथ हीं, बाजारों में व्यापारियों से बातचीत करें और व्यापारियों से प्रतिष्ठानों के बाहर कचरा पात्र रखवाएं. बीवीजी कंपनी के प्रतिनिधियों से महापौर ने कहा कि 15 दिन में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करो, नहीं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. मनमानी बहुत हो चुकी, जनता परेशान हो रही है. बीवीजी के प्रतिनिधियों ने व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया. आगे स्वच्छता सर्वेक्षण आ रहा है........हमें मिलकर तैयारी करनी होगी.....गाड़ियां घरों तक नहीं पहुंच रहीं हैं तभी कचरा सड़कों तक आ रहा है. इस अव्यवस्था को दूर किया जाए. 

Trending news