Jagat Singh की वापसी, पूनिया, शेखावत और चतुर्वेदी के पांव छूकर की नई पारी की शुरुआत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan965003

Jagat Singh की वापसी, पूनिया, शेखावत और चतुर्वेदी के पांव छूकर की नई पारी की शुरुआत

पूर्व विधायक जगत सिंह (Jagat Singh) ने भाजपा मुख्यालय में प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह सहित अन्य पार्टी पदाधिकारियों की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.

जगत सिंह ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद इसे खुद की घर वापसी बताया.

Jaipur : पूर्व विधायक जगत सिंह (Jagat Singh) ने भाजपा मुख्यालय में प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह सहित अन्य पार्टी पदाधिकारियों की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. पूनिया (Satish Poonia) सहित अन्य नेताओं ने भाजपा का दुपट्टा ओढ़ाकर उनका पार्टी में स्वागत किया.

जगत सिंह ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद इसे खुद की घर वापसी बताया. उन्होंने पार्टी छोड़ने को लेकर कहा कि एक व्यक्ति की वजह से मैंने पार्टी छोड़ी थी. हालांकि उन्होंने उसका नाम उजागर नहीं किया. पार्टी ने मेरी गलती को माफ करते हुए वापस पार्टी में सम्मान दिया. इसके लिए मेरे पास शब्द नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी को देश की धड़कन बताया और कहा कि उनकी नीतियों को गांव-गांव, ढाणी-ढाणी पहुंचाने का काम करेंगे. वहीं, भरतपुर से जिला प्रमुख की दावेदारी को लेकर कहा कि ये पार्टी नेतृत्व को तय करना है.

यह भी पढ़ें : एक साथ तीन बच्चों की अर्थियां देखकर दहला मां का दिल, कुएं में लगा दी छलांग

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि जगत सिंह (Jagat Singh joins BJP) के आने से पार्टी को भरतपुर ही नहीं पूर्वी राजस्थान में फायदा मिलेगा. इसके साथ ही कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पंचायतीराज चुनाव में कांग्रेस को जनता सबक सिखाएगी. आज बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है. प्रदेश के मुखिया एक साल से घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं.

कांग्रेस सरकार में कभी केंद्रीय मंत्री रहे कुंवर नटवर सिंह के विधायक पुत्र की बीजेपी (BJP) में घर वापसी पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने स्वागत भी किया तो जगत सिंह ने भी उस स्वागत का जवाब उतने ही बेहतर अंदाज में देने की कोशिश की. प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने जगत सिंह को दुपट्टा ओढ़ाया तो उन्होंने पांव छूकर पूनिया का आभार जताया.

fallback

इसके साथ ही जगत सिंह ने केंद्रीय मंत्री और जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत के पांव छूकर आशीर्वाद लिया. जगत सिंह ने बीजेपी के प्रदेश महामंत्री और भरतपुर से आने वाले भजन लाल शर्मा के भी चरण छुए. पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी और चुनाव की जिम्मेदारी संभाल रहे प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच के भी पांव छूकर जगत सिंह ने अभिवादन किया. इसके साथ ही बीजेपी की राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर गुर्जर का अभिवादन भी पूर्व विधायक ने पांव छूकर ही किया तो बीजेपी के प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर को भी इसी तरह पूरा सम्मान दिया.

पार्टी कार्यकर्ताओं और खबरनवीसों में इस दौरान यह चर्चा जरूर बनी रही कि, क्या जगत सिंह की यह विनम्रता सिर्फ जिला प्रमुख बनने तक ही है या फिर आगे भी वे पार्टी में इसी तरह विनम्र भाव वरिष्ठ नेताओं के प्रति दिखाते रहेंगे?

अलबत्ता कुछ लोगों का कहना था कि पूर्व विधायक को 2018 में टिकट कटने के बाद शायद यह समझ में आ गया है कि नए दौर की राजनीति में आगे बढ़ने का रास्ता पांव छूकर ही तय किया जा सकता है.

बीजेपी में घर वापसी करने वाले पूर्व विधायक जगत सिंह ने पार्टी के नेताओं का आभार जताया, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि वह एक व्यक्ति के कारण पार्टी छोड़ कर गए थे. जगत सिंह को 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने टिकट नहीं दिया था. शनिवार को पार्टी कार्यालय में जगत सिंह की वापसी के समय मौजूद रहे कई नेता भी टिकट निर्धारण कमेटी में थे, लेकिन जगत सिंह ने उस व्यक्ति का नाम नहीं लिया जिसके कारण उन्हें पार्टी छोड़कर जाना पड़ा. कार्यकर्ताओं और लोगों के बीच इस बात की चर्चा रही कि आखिर मैं कौन सा चेहरा है जिसका नाम जगत सिंह नहीं लेना चाहते थे? क्या वह टिकट कटने की पीड़ा से नाम नहीं लेना चाहते थे या उन्हें अपने विरोधी का नाम खुद के मुंह से उजागर होने पर भविष्य में नुकसान की आशंका सता रही थी? कार्यकर्ताओं का अंदेशा है कि संभवतया पूर्वी राजस्थान का ही कोई नेता है जिसने जगत सिंह का टिकट कटवाया था. इसके चलते ही इस बार जगत सिंह की वापसी को पूर्वी राजस्थान में बीजेपी की मजबूती के रूप में पेश किया गया.

यह भी पढ़ें : रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, इन ट्रेनों में जल्द शुरू होगी मासिक सीजन टिकट सुविधा

Trending news