Jaipur News: खोले के हनुमानजी मंदिर में 64वां लक्खी अन्नकूट महोत्सव, 17 नवंबर को होगा आयोजन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2513173

Jaipur News: खोले के हनुमानजी मंदिर में 64वां लक्खी अन्नकूट महोत्सव, 17 नवंबर को होगा आयोजन

Jaipur News: जयपुर में दिल्ली बाईपास पर खोले के हनुमानजी मंदिर में 17 नवंबर को 64वां लक्खी अन्नकूट महोत्सव होगा. जहां साढ़े 11 घंटे तक पंगत में बैठ लाखों लोग अन्नकूट प्रसादी पाएंगे. साथ ही खोले के हनुमानजी महाराज को चांदी की पोशाक धारण करवाई जाएगी.

Jaipur News

Jaipur News: राजस्थान के जयपुर में दिल्ली बाईपास पर खोले के हनुमानजी मंदिर में 17 नवंबर को 64वां लक्खी अन्नकूट महोत्सव होगा. इस बार प्रसादी के लिए 13 खंड बनाए गए हैं, जहां साढ़े 11 घंटे तक पंगत में बैठ लाखों लोग अन्नकूट प्रसादी पाएंगे. वहीं खोले के हनुमानजी महाराज को चांदी की पोशाक धारण करवाई जाएगी. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan By-Election: भाजपा ने प्रदेश कार्यालय में बनाया राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम

श्रीनरवर आश्रम सेवा समिति के (प्रन्यास) के अध्यक्ष गिरधारी लाल शर्मा ने बताया कि पंगत प्रसादी वितरण से पहले लक्ष्मण डूंगरी के खोले में विराजे रामजी, हनुमानजी, अन्नपूर्णा, गायत्री व वैष्णो माता, द्वादश ज्योर्तिलिंग सहित 61 से अधिक मंदिरों में इस अन्नकूट का भोग लगाया जाएगा. खोले के हनुमानजी के मंदिर परिसर के पास स्थित हड्डीशाह बाबा की मजार पर भी छप्पन भोग और अन्नकूट की प्रसादी जाएगी.

अन्नकूट में मूंग, चौला, बाजरा, चावल, गडमढ़ सब्जी, कढ़ी के साथ ही हलवा और भुजिये भी प्रसादी में शामिल होंगे. अन्नकूट महोत्सव को लेकर खोले में छप्पन भोग प्रसादी बनना शुरू हो गया है. इस बार प्रसादी वितरण के लिए प्रसादी स्थल की पहली मंजिल पर पंगतें लगेगी. इस बार 13 खंडों में प्रसादी वितरण किया जाएगा. जबकि हर बार 10 खंडों में प्रसादी वितरण होता है. अन्नकूट प्रसादी शनिवार रात से बनना शुरू हो जाएगी.

अध्यक्ष गिरधारी लाल शर्मा ने बताया कि अन्नकूट प्रसादी वितरण दोपहर 12:30 बजे से रात 11 बजे तक होगा. इसमें सर्वजाति, सभी धर्म के लोग पंगत में बैठ अन्नकूट प्रसादी ग्रहण करेंगे. उन्होंने बताया कि इस बार 1.75 लाख लोगों के प्रसादी पाएंगे. इससे पहले हनुमानजी महाराज के सुबह 11:30 बजे अन्नकूट प्रसादी का भोग लगाने के साथ ही महाआरती और संत-महंतों का सम्मान होगा.

अन्नकूट महोत्सव में दोपहर 1 से रात 10 बजे तक भक्ति संगीत का कार्यक्रम होगा. भजन गायक भगवान का गुणगान करेंगे. संपूर्ण परिसर की बिजली और फूलों से आकर्षक सजावट की जाएगी. शाम को प्रसिद्ध कलाकार बैंडवादन करेंगे. गौरतलब है कि खोले के हनुमानजी मंदिर में अन्नकूट महोत्सव की शुरुआत 63 साल पहले ढाई किलो अन्न के साथ हुई थी.

अब लक्खी अन्नकूट में बदल गया है. साल 2017 में 1.25 लाख भक्तों द्वारा अनुशासित प्रसादी ग्रहण करने का कीर्तिमान गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ था. इस बार साल 2023 के 63वें अन्नकूट महोत्सव में पौने दो लाख लोगों के पंगत प्रसादी ग्रहण करने का रिकॉर्ड बनने का अनुमान हैं.

Trending news