Jaipur News: चोरी की लग्जरी कारें खरीदकर बेच रहा था सेना का जवान, पुलिस ने किया अरेस्ट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1626047

Jaipur News: चोरी की लग्जरी कारें खरीदकर बेच रहा था सेना का जवान, पुलिस ने किया अरेस्ट

राजस्थान के जयपुर में सेना का जवान चोरी की लग्जरी कारें खरीदकर बेच रहा था. उसे क्राइम ब्रांच की सीएसटी टीम ने गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच आयुक्तालय जयपुर सी.एस.टी. द्वारा थाना सांगानेर जयपुर में वाहन चोरों के खिलाफ कार्यवाही थाना सांगानेर में चोरी के वाहन खरीददार और बेचने वाला कुलदीप सिंह शेखावत को गिरफ्तार किया. 

Jaipur News: चोरी की लग्जरी कारें खरीदकर बेच रहा था सेना का जवान, पुलिस ने किया अरेस्ट

Jaipur News: सेना का जवान चोरी की लग्जरी कारें खरीदकर बेच रहा था. उसे क्राइम ब्रांच की सीएसटी टीम ने गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच आयुक्तालय जयपुर सी.एस.टी. द्वारा थाना सांगानेर जयपुर में वाहन चोरों के खिलाफ कार्यवाही थाना सांगानेर में चोरी के वाहन खरीददार और बेचने वाला कुलदीपकिसिंह शेखावत को गिरफ्तार किया. 

कब्जे से 2 चोरी के चौपहिया वाहन बरामद किए गए. अति. पुलिस आयुक्त (प्रथम) कैलाश चन्द बिश्नोई ने बताया कि जयपुर शहर में वाहन चोरी और अन्य चोरी की बढ़ती वारदातों को मद्देनजर रखते हुए क्राइम ब्रांच की सीएसटी को सूचना संकलित कर वाहन चोरों के विरुद्ध पुख्ता कार्यवाही के लिए पुलिस उपायुक्त (अपराध) ज्येष्ठा मैत्रयी के निर्देशन में सुलेश चौधरी अति. पुलिस उपायुक्त, संगठित अपराध आयुक्तालय जयपुर के सुपरविजन  चिरंजीलाल मीणा, सहायक पुलिस आयुक्त, आयुक्तालय जयपुर के नेतृत्व में CS.T. आयुक्तालय जयपुर की टीम का गठन किया गया.

यह भी पढ़ें- बीकानेर में बिछी बर्फ की चादर, किसानों की फसलें हुई चौपट

 

ऐसे की गई कार्रवाई
सीएसटी की ईकाई पन्नालाल जांगिड़ पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में गठित की गयी. जिस पर गठित टीम द्वारा वाहन चोरों के विरुद्ध सूचना संकलन कर प्राप्त सूचनाओं पर थाना सांगानेर जिला जयपुर (पूर्व) की टीम के साथ कार्यवाही करते हुये चोरी के वाहन खरीददार एवं बेचने वाला अभियुक्त कुलदीप सिंह शेखावत को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है.

आरोपी के कब्जे से 02 चोरी के चौपहिया वाहन 1. टाटा हेरियर एक्सजेड प्लस नम्बर RJ45-CL-4822 02. मारुति सुजुकी स्विफ्ट वीडीआई को बरामद कर जब्त किया गया है. 
इस कार्रवाई में सीएसटी से कानि. मुस्ताक खान की अहम भूमिका रही. गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ में निम्न तथ्यों का खुलासा हुआ है-

इस तरह करता था वारदातें -

1. गिरफ्तारी आरोपित कुलदीप सिंह शेखावत मूलत रुण्डल जयपुर ग्रामीण का निवासी है, जो राजपुताना राईफल केन्ट जयपुर में सिपाही के पद पर पदस्थापित है.

यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: राजस्थान के इन जिलों में बारिश के साथ जमकर हुई ओलावृष्टि, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

 

2. आरोपित ने पूछताछ में बताया कि आरोपित कुलदीप सिंह जो आर्मी में है. विक्की से चोरी की कुछ खास मॉडल की गाडियों की डिमाण्ड करता है. विक्की उक्त मॉडल / कम्पनी की गाड़ी के बारे में गुड्डू उर्फ मुस्तकीम को बताता है जिस पर गुड्डू उर्फ मुस्तकीम अपने साथियों के साथ मिलकर उक्त मॉडल की गाडियाँ चोरी करवाकर सस्त दामों पर उपलब्ध करवाता है. 

विक्की गाड़ी लेकर कुलदीप सिंह शेखावत को दे देता है और अपना कमीशन प्राप्त कर लेता है. कुलदीप सिंह और विक्की मिलकर राजस्थान और राजस्थान के बाहर की एक्सीडेन्टशुदा गाडिया वाहन मालिक एवं नीलामी से लेते है और उक्त गाडियों को कबाड़ी को बेच देते हैं. जिसके कागजात चोरी किये गये वाहन पर इंजन नम्बर व चेचिस नम्बर पुनः गुदवाकर बाजार मूल्य में ग्राहकों को बेच देते हैं, जिससे ग्राहकों को विश्वास हो जाता है कि उक्त गाड़ी चोरी की नहीं है.

3. आरोपित कुलदीप सिंह ने कुल 07 लग्जरी वाहनों को दिल्ली में भी बेचान करना बताया. आरोपित से पूछताछ में और भी गाडियों को खुलाशा होने की संभावना है. आरोपित से पुलिस थाना सांगानेर जयपुर में पूछताछ जारी है. 

Trending news