jaipur news taday: जयपुर में आज पुजारी सेवक महासंघ की ओर से विधानसभा का घेराव और प्रदर्शन किया गया.शहीद स्मारक पर आयोजित हुई सभा में प्रदेशभर के पुजारियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया.सभा में विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष महेश शर्मा और हाथोज धाम के पीठाधीश बालमुकुंदचार्य मौजूद रहे.
Trending Photos
jaipur news: राजधानी जयपुर में आज पुजारी सेवक महासंघ की ओर से विधानसभा का घेराव और प्रदर्शन किया गया.शहीद स्मारक पर आयोजित हुई सभा में प्रदेशभर के पुजारियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया.सभा में विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष महेश शर्मा और हाथोज धाम के पीठाधीश बालमुकुंदचार्य मौजूद रहे.मंच पर मौजूद सभी पुजारियों ने सरकार से एक सुर में 15 सूत्री मांग पत्र पूरा करने के लिए कहा.पुजारियों ने बताया रियासत काल में पुजारियों को दी गई मंदिर माफी की खातेदारी जमीन पुजारी को प्रदान की जाए.
2013 के बजट में वार्षिक वृद्धि दर भुगतान की घोषणा को आज तक लागू नहीं किया गया.राज्य सरकार वार्षिक महंगाई दर को जोड़कर पुजारियों को भुगतान जल्द से जल्द करें.किसी के साथ ही देवस्थान विभाग मंदिर पुजारी की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता यजुर्वेद पाठ्यक्रम में 5 वर्षीय डिग्री डिप्लोमा मंदिरों के पुजारी को दी जाए.शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के समस्त मंदिरों के पट्टे पुजारियों को प्रदान किए जाएं, इसके लिए पंचायती राज विभाग और पंचायती राज संस्थाओं को जल्द से जल्द निर्देश जारी हो.
इसी के साथ ही प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों पर बिजली और पेयजल की निशुल्क व्यवस्था की जाए.सभी पुजारियों ने कहा कि मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था कठोर की जाए.सहित अन्य मांगों को राज्य सरकार जल्द से जल्द पूरा करें, नहीं तो आने वाले दिनों में राजधानी जयपुर में पूजारीयों द्वारा एक बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी.विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष महेश शर्मा ने बताया आज उनके ध्यान में पुजारियों का मामला आया है वह सरकार से जल्द से जल्द बात कर पुजारियों की उचित मांगों का निराकरण करवाने का भरकस प्रयास करेंगेH
यह भी पढ़े-डंपिंग यार्ड में मिला मृत नवजात शिशु का शव, आसपास में फैल गई सनसनी