Jaipur News: राजस्थान भाजपा कार्यालय के बाहर कांग्रेस नेताओं को सदस्यता ग्रहण करवाने के बाद मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने लोकसभा चुनाव में 25 सीटों पर जीत का दंभ भरा. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि उनकी सरकार उनकी सरकार 6 महीने में प्रदेश की जनता को कामकाज का हिसाब देगी. वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में 25 कमल जीतकर पीएम मोदी को विजयी माला पहनाएंगे.
Trending Photos
Jaipur News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि उनकी सरकार उनकी सरकार 6 महीने में प्रदेश की जनता को कामकाज का हिसाब देगी. वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में 25 कमल जीतकर पीएम मोदी को विजयी माला पहनाएंगे. प्रदेश भाजपा कार्यालय के बाहर कांग्रेस नेताओं को सदस्यता ग्रहण करवाने के बाद मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने यह बात कही.
भाजपा प्रदेश कार्यालय पर विभिन्न राजनैतिक दलों से आए सांसद, पूर्व मंत्री, विधायक, प्रधान, जिला परिषद सदस्य और पंचायत समिति सदस्यों सहित 1,370 नेताओं ने भाजपा का दामन थामा. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री लालचंद कटारिया, पूर्व सांसद एवं पूर्व मंत्री खिलाड़ी लाल बैरवा, पूर्व मंत्री राजेन्द्र यादव, पूर्व विधायक रिछपाल मिर्धा, जनता सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणधीर सिंह भिंडर, दीपेन्द्र कंवर भिंडर, आलोक बेनीवाल, विजयपाल सिंह मिर्धा, रामनारायण किसान, कांग्रेस सेवादल के पूर्व अध्यक्ष सुरेश चौधरी, भीलवाड़ा से कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा, क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष अनिल व्यास, बॉडी बिल्डिंग में गोल्ड मेडलिस्ट प्रिया सिंह मेघवाल और कांग्रेस से लोकसभा प्रत्याशी रहे रिजू झुंझुनवाला सहित अन्य सभी लोगों ने भाजपा सदस्यता ग्रहण की.
यह भी पढे़ं- Rajasthan live News: रामलला के दर्शन करेंगे CM भजनलाल, BJP सांसद राहुल कस्वां ज्वाइन करेंगे कांग्रेस
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की रीति एवं नीति तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के विकास कार्यों से प्रभावित होकर आज प्रदेश के अनेक राजनेता, सेवानिवृत प्रशासनिक अधिकारी एवं सामाजिक सरोकार से जुड़े है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि हम सभी प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटों पर कमल खिलाकर, इनकी विजय माला प्रधानमंत्री मोदी को पहनाएंगे और अबकी बार 400 पार की संकल्प सिद्धि में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.
सनातन धर्म को मानने वाले सभी लोगों ने भाजपा का दामन थामा
जोशी ने कहा कि पिछली सरकारों के समय अंतिम समय में घोषणाओं की याद आती थी. वहीं मौजूदा भजनलाल शर्मा सरकार ने पहले दिन से संकल्प पत्र पर काम करना शुरू कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ईआरसीपी जल समझौता और यमुना जल समझौता जैसे भागीरथी कार्य किये हैं. 500 सालों के संघर्ष के बाद प्रभु श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कर सनातन धर्म से जुड़े करोड़ों लोगों की आस्था को संबल देने का काम किया है. आज उसी का परिणाम है कि सनातन धर्म को मानने वाले सभी लोगों ने भाजपा का दामन थामा है.
कांग्रेस ने जनता को धोखे के अलावा कुछ नहीं दिया
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि भाजपा का उद्देश्य अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति का कल्याण करना है. मौजूदा समय में राजनैतिक पार्टियां किस उद्देश्य के साथ राजनीति में काम करती हैं, यह उन्हे जनता को बताना होगा. 2014 के बाद पीएम मोदी सरकार ने जब काम करना शुरू किया तो आजादी के समय से राज करने वाली राजनैतिक पार्टियों का हेतु ही बदल गया. पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक देश में करने वाली कांग्रेस पार्टी को जनता ने चुनकर सत्ता तक पहुंचाया, लेकिन कांग्रेस ने जनता को धोखे के अलावा कुछ नहीं दिया. आजादी के बाद देश को सच्चे राष्ट्रवादी राजनैतिक दल की आवश्यकता हुई.
6 माह बाद राजस्थान की जनता को काम का हिसाब देगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि 21 अक्टूबर 1951 में कुछ राष्ट्रवादी लोगों ने भारतीय जनसंघ नाम से एक राजनीतिक दल बनाया. 1951 में जब श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर जनसंघ की शुरुआत की. वही जनसंघ जो कभी 10 से 12 लोगों की पार्टी हुआ करता था धीरे-धीरे अपने विचार और नियत से आगे बढ़ा और आज विश्व का सबसे बड़ा राजनैतिक दल बना. 2014 से पहले आए दिन हजारों करोड़ों रुपए के घोटाले होते थे आए दिन आतंकी घटनाएं होती थी. आज देश में एक परिवर्तन की लहर चली और भारत का डंका विश्व में बजा. कांग्रेस ने गरीब और किसानों के नाम पर वोट मांगे लेकिन उनके लिए किया क्या? वहीं हम जो काम करते हैं उसका हिसाब देते हैं हमारी सरकार 6 माह बाद राजस्थान की जनता को काम का हिसाब देगी.
ईआरसीपी के नाम पर जनता को हमेशा गुमराह किया
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने ईआरसीपी के नाम पर जनता को हमेशा गुमराह किया. मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार होने के बावजूद कांग्रेस ईआरसीपी को नहीं ला पाई. हमने यमुना जल समझौता कर शेखावटी के तीन जिलों को पानी देने का काम शुरू कर दिया है. कांग्रेस के लोग ध्यान रखें स्वार्थ की राजनीति ज्यादा समय तक नहीं कर पाएंगे. हम जनता के बीच संकल्प पत्र लेकर गए हैं, वहीं हमारे केंद्र की सरकार का संकल्प पत्र देख लीजिए हमने चुनाव से पहले जो वादे किये उन्हे पूरा करने के लिए काम कर रहे हैं.
क्या बोली भाजपा प्रदेश सह-प्रभारी विजया
भाजपा प्रदेश सह-प्रभारी विजया राहटकर ने कहा कि भाजपा ऐसी पार्टी है जो सबको साथ लेकर काम करती है, और इस देश का गरीब शोषित वंचित युवा महिला किसान उन सभी के लिए काम करती है. धारा 370 हो चाहे राम मंदिर निर्माण हो चाहे देश के विकास की बात हो या विश्व पटल पर स्थान दिलाने का काम हो यह सभी काम प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हुआ है.