प्रताप सिंह खाचरियावास ने राजस्थान विधानसभा में आरटीडीसी के होटल गणगौर को बढ़ावा देने वालों के लिए बीयर परोसे जाने के बात कही थी. प्रताप सिंह खाचरियावास के इस बयान को लेकर के इस बयान को लेकर विपक्ष में कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
Trending Photos
Jaipur News: राज्य के कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के "बीयर परोसकर आरटीडीसी की इनकम" बढ़ाने के बयान पर विपक्ष ने हमला बोला है. भाजपा के विधायक और पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा यह वही लोग हैं, जो गांधी के नाम पर रोटी सकते हैं. सोनिया राहुल प्रियंका ने नाम के पीछे गांधी लगा रखा है, जबकि उन्हें नेहरू का नाम लगाना चाहिए.
देवनानी ने कहा कि शराब जैसी चीजों का मंत्री ऐसा प्रचार करेंगे तो भगवान ही प्रदेश को बचा पाएगा. शराब पीने वाले और शराब माफियाओं को इससे बढ़ावा मिलेगा,. कांग्रेस महात्मा गांधी के नाम का दुरुपयोग कर रही है महात्मा गांधी ने उस समय ही कहा था कि कांग्रेस को खत्म कर देना चाहिए लेकिन आज वह उनके नाम का दुरुपयोग कर रही है.
यह भी पढ़ें- Rajasthan में चिंताजनक हैं भूजल दोहन के हालात, डार्क जोन में पहुंचे 295 ब्लॉक
क्या बोले बलवान पूनिया
कम्युनिस्ट पार्टी के विधायक बलवान पूनिया ने कहा मैंने कभी शराब नहीं पी नशे के खिलाफ हूं. नशे से घाटा पूरा नहीं होता बल्कि नाश होता है. मंत्री जी की अपनी खुद की धारणा हो सकती है. विधानसभा में उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने मामले को टालते हुए कहा कि मंत्रीजी ही बता सकते हैं, उन्होंने यह बात क्यों कही.
क्या बोले रामलाल शर्मा
भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा कि प्रताप सिंह खाचरियावास को वह राजस्थान विश्वविद्यालय के समय से जानते हैं उनके बयानों की कोई अहमियत नहीं है. खाचरियावास कब क्या बोल जाए यह उन्हें भी नहीं पता. मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास कि कोई विश्वसनीयता नहीं है. रामलाल ने कहा कि अब मंत्री आरटीडीसी की होटल में चाहे बीयर परोसे या फिर मीट बिकवाएं यह उनकी मर्जी, लेकिन मेरा इतना ही कहना है कि जो भी काम किए जाएं वह जनहित के हों लोकसम्मत हो और संवैधानिक होने चाहिए.
गौरतलब है कल प्रताप सिंह खाचरियावास ने विधानसभा में आरटीडीसी के होटल गणगौर को बढ़ावा देने वालों के लिए बीयर परोसे जाने के बात कही थी. प्रताप सिंह खाचरियावास के इस बयान को लेकर के इस बयान को लेकर विपक्ष में कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.