जयपुर: सफाई कर्मचारी भर्ती से जुड़ा मामला,चार साल बीतने के बाद भी पालाना हीं होने पर कोर्ट ने जताई नाराजगी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1800005

जयपुर: सफाई कर्मचारी भर्ती से जुड़ा मामला,चार साल बीतने के बाद भी पालाना हीं होने पर कोर्ट ने जताई नाराजगी

जयपुर न्यूज: सफाई कर्मचारी भर्ती से जुड़े मामले में कोर्ट का कहना है कि स्वायत्त शासन निदेशक पेश होकर बताएं कि चार साल बाद भी आदेश की पालना क्यों नहीं की गई.

जयपुर: सफाई कर्मचारी भर्ती से जुड़ा मामला,चार साल बीतने के बाद भी पालाना हीं होने पर कोर्ट ने जताई नाराजगी

Jaipur: राजस्थान हाईकोर्ट ने सफाई कर्मचारी भर्ती से जुड़े मामले में चार साल बीतने के बाद भी अब तक अदालती आदेश की पालना नहीं होने पर नाराजगी जताई है. इसके साथ ही अदालत ने 2 अगस्त को स्वायत्त शासन निदेशक को पेश होकर आदेश की पालना नहीं करने का कारण बताने को कहा है.

ब्दुल जब्बार की अवमानना याचिका पर दिए आदेश

अदालत ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि यदि आदेश की पालना हो जाती है तो निदेशक को हाजिर होने की जरुरत नहीं है. जस्टिस महेन्द्र गोयल की एकलपीठ ने यह आदेश अब्दुल जब्बार की अवमानना याचिका पर दिए.

अवमानना याचिका में अधिवक्ता विजय पाठक ने अदालत को बताया कि याचिकाकर्ता ने रावतभाटा नगरपालिका में सफाई कर्मचारी पद के लिए आवेदन किया था. वहीं भर्ती में उसका चयन कर 14 जुलाई, 2018 को उसे नियुक्ति पत्र भी जारी कर दिया और दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया.

याचिका में कहा गया कि दस्तावेज सत्यापन करने के बाद याचिकाकर्ता को कार्य ग्रहण करने को कहा गया, लेकिन याचिकाकर्ता जब कार्य ग्रहण करने गया तो उसे ज्वाइन नहीं कराया गया. इस पर याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट में याचिका पेश की थी. जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने 16 अप्रैल, 2019 को आदेश दिए कि विभाग की ओर से गठित कमेटी याचिकाकर्ता का पक्ष सुनकर उचित आदेश पारित करें.

याचिकाकर्ता की ओर से मई, 2019 में कमेटी के समक्ष अभ्यावेदन पेश करने के बावजूद अब तक न तो याचिकाकर्ता को नियुक्ति दी गई और ना ही उसके अभ्यावेदन को तय किया गया. सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से आदेश की पालना के लिए समय मांगा गया. जिस पर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने एक सप्ताह में पालना नहीं होने पर स्वायत्त शासन निदेशक को हाजिर होकर अपना स्पष्टीकरण देने को कहा है.

ये भी पढ़ें- 

मॉडलिंग के दिनों में ऐश्वर्या राय ने इतने लोगों को किया डेट! फेमस हुईं तो छूटते गए रिश्ते

 

Trending news