Jaipur news: राजस्थान में जैसे जैसे चुनाव प्रचार प्रसार का अंतिम दिन नजदीक आ रहा है वैसे - वैसे प्रत्याशी और उनके समर्थन जी तोड़ वोट पाने की जुगत में लगे हैं.इस दौरान उन्होंने 5 जगह जनसभाओं को संबोधित किया ओर विकास के लिए कांग्रेस के निशान पर वोट देने की अपील की.
Trending Photos
Jaipur news: राजस्थान में जैसे जैसे चुनाव प्रचार प्रसार का अंतिम दिन नजदीक आ रहा है वैसे - वैसे प्रत्याशी और उनके समर्थन जी तोड़ वोट पाने की जुगत में लगे हैं. टोंक जिले की टोडारायसिंह-मालपुरा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी घासीलाल चौधरी ने रविवार को दो दर्जन से ज्यादा गांवा में पहुंचकर लोगों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने 5 जगह जनसभाओं को संबोधित किया ओर विकास के लिए कांग्रेस के निशान पर वोट देने की अपील की.
इन-इम जगहों पर किया जनसंपर्क
जनसंपर्क के दौरान उन्होंने कहा कि जिनको आपने पहले चुनकर भेजा था, वो आज आपको मिल नहीं रहे हैं. घासीलाल चौधरी ने मालियों की ढाणी से जनसंपर्क अभियान की शुरूआत की ओर कहा कि अपका साथ ऐसे ही मिलता रहा तो यहां के विकास को कोई नहीं रोक सकता. इस दौरान उन्होंने नागोरियों की ढाणी, अंबापुरा, बैरवा ढाणी, टोरडी स्टेशन, जनकपुरा, शेरगढ़, बालापुरा, टोरड़ी, भवानीपुरा, रायपुरा, मावलपुर, तिलांजू, भीलों की ढाणी, केरवालिया, डुंगरी खुर्द, डुंगरी कलां, जानकीपुरा, कलमंडा, महाराजपुरा, श्रीगोपालपुरा, मालूणी, आमलीपुरोहितान, सुरजपुरा में लोगों से जनसंपर्क किया.
इसे भी पढ़ें:बात गुजरात मॉडल की होती है, पर राजस्थान सरकार ने किया असली काम- जिग्नेश
सरकार वापस रिपीट होने का दिया आश्वासन
लोगों ने गांव-गांव में उनका स्वागत किया. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अब आपकी समस्या मेरी समस्या है. कांग्रेस पार्टी ने इस बार स्थानीय को मौका दिया है. आप अपने आप को मतदान करें. कांग्रेस सरकार ने चिरंजीवी, पशुधन बीमा, मिनिमम आय गारंटी जैसी योजनाएं लागू की, जिसका लाभ जनता को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार वापस रिपीट होगी और विकास की गंगा बहाएंगे. चुनाव प्रचार के दौरान घासीलाल चौधरी की पत्नी सीता भी महिलाओं के साथ केंपेन करती नजर आई.
इसे भी पढ़ें:देश भर में मना छठ का महा पर्व, राजधानी में अर्घ्य देने के लिए उमड़ें लोग