Jaipur: खत्म हुआ सैर-सपाटे के लिए इंतजार, पर्यटकों के लिए खुले आमेर महल के द्वार
Advertisement

Jaipur: खत्म हुआ सैर-सपाटे के लिए इंतजार, पर्यटकों के लिए खुले आमेर महल के द्वार

आज सुबह 9 बजने से पूर्व ही आमेर महल सहित अन्य पर्यटन स्थलों को निहारने के लिए पर्यटक उत्सुक नजर आए. 

आज सुबह 9 बजने से पूर्व ही आमेर महल सहित अन्य पर्यटन स्थलों को निहारने के लिए पर्यटक उत्सुक नजर आए.

Jaipur: प्रदेश में कोरोना (Corona) की धीमी रफ्तार होने के साथ ही आज से राज्य सरकार (State Government) ने कई छूट प्रदेशवासियों को नई गाइडलाइन में दी है. 

यह भी पढ़ें- राजस्थान: पर्यटन पर लगे 'लॉक' से जीप संचालक परेशान, सरकार से की राहत पैकेज की मांग

आज सुबह 9 बजने से पूर्व ही आमेर महल सहित अन्य पर्यटन स्थलों को निहारने के लिए पर्यटक उत्सुक नजर आए. पूरी दिशा निर्देशों की पालना के साथ यहां पर्यटकों को थर्मल स्कैनिंग, सेनेटाइजेशन और मास्क लगाने के बाद प्रवेश दिया गया.

यह भी पढ़ें- जयपुर: वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल होने का बाद बदहाल आमेर फोर्ट, प्रशासन बेखबर

 

टिकट काउंटर के जरिए और आनलाइन टिकट की व्यवस्था की गई है. सभी जगहों पर सामाजिक दूरी की पालना के लिए गोले बनाए गए. वहीं होर्डिंग्स के जरिए दो गज की दूरी और अन्य दिशा-निर्देशों के लिए जागरूक किया गया. पहले दिन कम संख्या में पर्यटकों की आवाजाही नजर आई हालांकि आगामी दिनों में यह रौनक धीरे-धीरे बढ़ेगी. आमेर महल में सुबह युवा और बच्चे परिवार के साथ यहां पहुंचे. 

दो महीने बाद तमाम पर्यटन स्थल खुलने की खुशी पर्यटकों में नजर आई. घूमने के साथ ही यहां फोटोज क्लिक कर सोशल नेटवर्क पर साझा कर खुशी का इजहार लोगों ने किया. सैर सपाटे के लिए शहरवासियों को इंतजार अब खत्म हो चुका है.

 

Trending news