Rajasthan Youth Congress Protest: किसानों-युवाओं को न्याय के लिए यूथ कांग्रेस आज जयपुर में 'शंखनाद' करने जा रही है. अभिमन्यु पूनिया के अध्यक्ष बनने के बाद यह पहला बड़ा प्रदर्शन बताया जा रहा है. इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास भी शामिल होंगे. इसको लेकर प्रभारी मोहम्मद शाहिद सह-प्रभारी रितेन्द्र सिंह जयपुर में हैं.
Trending Photos
Rajasthan Youth Congress Protest: जयपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है कि आज जयपुर सेन्टर जाम रह सकता है. आज शहीद स्मारक पर यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता जुटेंगे. यूथ कांग्रेस बड़े प्रदर्शन का दावा कर रहा और सीएम हाउस का घेराव करने का ऐलान किया है हालांकि पुलिस ने कमिश्नरेट के पास रोकने की तैयारी की है. इसके चलते ऑफिस ऑवर्स में गवर्नमेन्ट हॉस्टल चौराहे पर जाम दिखा.
दरअसल, किसानों-युवाओं को न्याय के लिए यूथ कांग्रेस आज जयपुर में 'शंखनाद' करने जा रही है. अभिमन्यु पूनिया के अध्यक्ष बनने के बाद यह पहला बड़ा प्रदर्शन बताया जा रहा है. इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास भी शामिल होंगे. इसको लेकर प्रभारी मोहम्मद शाहिद सह-प्रभारी रितेन्द्र सिंह जयपुर में हैं. वहीं, प्रदर्शन में कार्यकारी अध्यक्ष यशवीर सूरा, सुधीन्द्र मूंड भी शामिल होंगे.
राजस्थान यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया का कहना है कि सरकार को बने हुए केवल 2 महीने गुजरे हैं लेकिन किसान और युवा बेहद परेशान हैं. सरकार युवाओं के साथ धोखा कर रही है. उनसे किए वादे पूरे नहीं कर रही है. 5000 युवा मित्रों को नौकरी से बेदखल कर दिया गया है. संविदा कर्मी हटा दिए गए हैं, थर्ड ग्रेड टीचर और सेकंड ग्रेड टीचर की भर्ती अटकी हुई है. इसी के चलते आए दिन बेरोजगार शहीद स्मारक पर धरना दे रहे हैं. इतना ही नहीं, पूनिया का यह भी कहना है कि गाय माता और प्रभु श्री राम के नाम पर वोट मांगने वाली बीजेपी ने किसानों और युवाओं को ठगने का काम कर रही है.
इसमें शामिल होने के लिए प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से कार्यकर्ता जयपुर पहुंच रहे हैं. इस प्रदर्शन से यूथ कांग्रेस बड़ी लकीर खींचने की कोशिश में है. यूथ कांग्रेस किसानों और युवाओं के लिए सड़कों पर उतरेगी. प्रदर्शन में यशवीर शूरा, सुधींद्र मूंड, अनिल चोपड़ा, सतवीर चौधरी, पूजा भार्गव, रतिंद्र सिंह, तामडिया समेत यूथ कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहेंगे.