Jaipur News : कॉन्स्टेबल भर्ती में गर्भवती और प्रसूता अभ्यर्थियों को राहत, कोर्ट ने बाद में फिजिकल लेने को कहा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2033828

Jaipur News : कॉन्स्टेबल भर्ती में गर्भवती और प्रसूता अभ्यर्थियों को राहत, कोर्ट ने बाद में फिजिकल लेने को कहा

Jaipur News : राजस्थान हाईकोर्ट ने कॉन्स्टेबल  भर्ती-2023 में गर्भवती और प्रसूता महिला अभ्यर्थियों को राहत देते हुए उनका फिजिकल बाद में लेने को कहा है. जस्टिस अनूप कुमार ढंड की एकलपीठ ने यह आदेश ममता गुर्जर व अन्य की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए.

 

Jaipur News : कॉन्स्टेबल भर्ती में गर्भवती और प्रसूता अभ्यर्थियों को राहत, कोर्ट ने बाद में फिजिकल लेने को कहा

Jaipur : राजस्थान हाईकोर्ट ने कॉन्स्टेबल  भर्ती-2023 में गर्भवती और प्रसूता महिला अभ्यर्थियों को राहत देते हुए उनका फिजिकल बाद में लेने को कहा है. जस्टिस अनूप कुमार ढंड की एकलपीठ ने यह आदेश ममता गुर्जर व अन्य की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए. अदालत ने कहा कि गर्भावस्था एक प्राकृतिक प्रक्रिया है और महिला से मातृत्व सुख नहीं छीना जा सकता.

याचिका में अधिवक्ता रामप्रताप सैनी ने अदालत को बताया कि राज्य सरकार ने गत 3 अगस्त को कॉन्स्टेबल  भर्ती के लिए आवेदन मांगे. जिसमें समान पात्रता परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर शामिल किया गया. याचिकाकर्ता पूर्व में समान पात्रता परीक्षा पास कर चुकी हैं. ऐसे में उन्हें कॉन्स्टेबल  भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया गया. याचिका में कहा गया कि याचिकाकर्ता गर्भवती और प्रसूता हैं. इसलिए उनके लिए फिलहाल दक्षता परीक्षा देना संभव नहीं है. 

याचिकाकर्ताओं ने बाद में फिजिकल लेने का किया था निवेदन 

याचिकाकर्ताओं की ओर से पूर्व में विभाग में प्रार्थना पत्र पेश कर दक्षता परीक्षा बाद में लेने का निवेदन किया गया, लेकिन विभाग ने याचिकाकर्ताओं को तय तिथि पर ही दक्षता परीक्षा में शामिल होने को कहा. जबकि याचिकाकर्ताओं को मातृत्व लाभ अधिनियम के प्रावधानों के तहत लाभ से वंचित नहीं किया जा सकता. 

इसके अलावा विवाहित महिला का यह प्राकृतिक अधिकार है कि वह मातृत्व सुख हासिल करे. इसलिए उनकी दक्षता परीक्षा उनके फिट होने के बाद लिया जाए. वहीं राज्य सरकार की ओर से कहा गया कि यदि याचिकाकर्ता गर्भवती थी तो उन्हें भर्ती के लिए आवेदन नहीं करना चाहिए था. दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद अदालत ने उनके फिट होने पर दक्षता परीक्षा लेने को कहा है.

Trending news