Rajasthan News: भारत में बढ़ रही रेल दुर्घटनाओं और दिल्ली कोचिंग संस्थान हादसे पर कांग्रेस नेता और टोंक विधायक सचिन पायलट ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि देश में बढ़ रही रेल दुर्घटनाएं चिताजंनक हैं. पचास फीसदी दुर्घटनाओं को रोका जा सकता था. यह सरकार की जिम्मेदारी है. पायलट ने दिल्ली कोचिंग संस्थान हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि एक-दो संस्थानों को बंद करने से काम नहीं चलेगा. ऑडिट करके कार्रवाई होनी चाहिए.
Trending Photos
Jaipur News: नेशनल टाइगर डे के मौके पर जयपुर के जवाहरकला केंद्र में चल रहे टाइगर फेस्टिवल के समापन में कांग्रेस नेता और टोंक विधायक सचिन पायलट पहुंचे, जहां उन्होंने फेस्टिवल की सराहना करते हुए कहा कि कोई भी निशुल्क इसमें प्रवेश कर सकता है और टाइगर के बारे में बेहतरीन कंटेट यहां एग्जीबीट किया गया है.
दूसरी ओर सचिन पायलट ने कहा कि देश में बढ़ रही रेल दुर्घटनाएं चिताजंनक हैं. पचास फीसदी दुर्घटनाओं को रोका जा सकता था. यह सरकार की जिम्मेदारी है. पायलट ने दिल्ली कोचिंग संस्थान हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि एक-दो संस्थानों को बंद करने से काम नहीं चलेगा. ऑडिट करके कार्रवाई होनी चाहिए.
Visited an interesting exhibition on the 'Jaipur Tiger Festival' hosted at Jawahar Kala Kendra, Jaipur.
The display of photographs beautifully captures the magnificent beauty of tigers in their natural habitat. Kudos to the organizers for their efforts and hard work in putting… pic.twitter.com/GDn47ad6M0
— Sachin Pilot (@SachinPilot) July 30, 2024
आगे पायलट ने कहा कि सरकार धारा 370 हटाने की तिथि 5 अगस्त को पाठ्यक्रम में स्वर्ण मुकुट दिवस के रूप में शामिल कर रही है, जो व्यर्थ है. सरकार को चाहिए कि महंगाई कम करने के प्रयास करें. बेरोजगारी दूर करने शिक्षा का स्तर सुधारने के प्रयास होने चाहिए.
पढ़ें जयपुर की एक और खबर
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंत्रियों और विधायकों को नसीहत, जनता से सीधा संपर्क रखें
Jaipur News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जनता की उम्मीद और आशाओं पर खरा उतरने के लिए अपने मंत्रियों और विधायकों को नसीहत दी है. भजनलाल सरकार के मंत्री आम जनता की जनसुनवाई के साथ-साथ अब अपनी पार्टी के विधायकों की सुनवाई करेंगे. इसके लिए सप्ताह में एक दिन तय किया गया है.
विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सभी मंत्रियों को निर्देश दिए कि वह सप्ताह में 3 दिन जयपुर में रहे और एक दिन विधायकों के साथ सुनवाई करें. इसके साथ ही सभी विधायक और मंत्रियों को संयमित आचरण रखने के साथ आम जनता से सीधा जुड़ाव रखने के लिए टिफिन बैठक करने के निर्देश दिए, ताकि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाया जा सके और जनता से सीधा संवाद बन सके.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सभी विधायक और मंत्रियों को अपने-अपने व्यवहार में जनता के अनुरूप बदलाव के लिए कहा है. उन्होंने कहा हर आम व्यक्ति एक अच्छे व्यवहार की उम्मीद करता है. उसे लगता है कि जब वह अपनी कोई समस्या लेकर उनके पास जाएंगे तो वह उनकी समस्या का समाधान करेंगे. ऐसे में अगर किसी भी जनप्रतिनिधि का आचरण व्यवहार ठीक नहीं होता है तो आम जनता को निराशा हाथ लगती है और वह उसे सरकार को लेकर अपना नजरिया बनाता है.