Jaipur: हाईटेक होगा संस्कृत विश्वविद्यालय, जल्द मिलेगा नया सुसज्जित शानदार भवन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2025057

Jaipur: हाईटेक होगा संस्कृत विश्वविद्यालय, जल्द मिलेगा नया सुसज्जित शानदार भवन

Jaipur news: राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय को जल्द ही बड़ी सौगात मिलने वाली है. करीब 40 करोड़ की लागत से बनी मल्टी स्टोरी बिल्डिंग पूरी तरह बनकर तैयार हो चुकी है. कई लग्जरी सुविधाओं से सुसज्जित यह भवन संस्कृत विश्वविद्यालय के लिए काफी उपलब्धियां वाला रहने वाला है.

संस्कृत विश्वविद्यालय

Jaipur news: राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय को जल्द ही बड़ी सौगात मिलने वाली है. करीब 40 करोड़ की लागत से बनी मल्टी स्टोरी बिल्डिंग पूरी तरह बनकर तैयार हो चुकी है. कई लग्जरी सुविधाओं से सुसज्जित यह भवन संस्कृत विश्वविद्यालय के लिए काफी उपलब्धियां वाला रहने वाला है. हालांकि संस्कृत विश्वविद्यालय ने आवश्यकता को देखते हुए इस भवन उपयोग लगभग शुरू कर दिया है. लेकिन 500 से अधिक लोगों की सिटिंग वाला ऑडिटोरियम व 20 कमरों के गेस्ट हाउस सहित, भूमिगत पार्किंग और तकरीबन 70 से अधिक  ऑफिस रूम, लाइब्रेरी सहित डबल बड़ी लिफ्ट सहित विभिन्न सुविधाओं से सुसज्जित संस्कृत विश्वविद्यालय का यह भवन पूरी तरह बनकर तैयार हो चुका है और जल्द ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इसका उद्घाटन करेंगी.

संस्कार विश्वविद्यालय को मिलेगा नया भवन 

संस्कृत कॉलेज के प्रशासनिक अधिकारी लोकेश गुप्ता ने बताया कि पिछले 30 वर्षों से संचालित इस संस्कार विश्वविद्यालय को यह नया भवन मिला है,, निकट भविष्य में राष्ट्रपति द्वारा इसका उद्घाटन किया जाएगा. प्रशासनिक कार्य, लेखा संबंधी कार्य, फैकेल्टी डेवलपमेंट, पब्लिकेशन रेफरेंस,  सरकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम,  20 रूम का गेस्ट हाउस, बेसमेंट पार्किंग,ऑडिटोरियम सहित  विभिन्न सुविधाए इस भवन में उपलब्ध है. विधि शाखा भी इस भवन में जल्दी शिफ्ट की जाएगी. लोकेश गुप्ता ने बताया कि 9000 वर्ग मीटर में बनाया यह भवन पूरी तरह बनकर तैयार हो चुका है. जल्द ही राष्ट्रपति द्वारा इसका उद्घाटन किया जाएगा.

30 वर्षों से संचालित संस्कृत विश्वविद्यालय

राजधानी जयपुर के गोपालपुर में पिछले 30 वर्षों से संचालित संस्कृत विश्वविद्यालय छात्र-छात्राओं को वेद ज्योतिष सहित विभिन्न विधाओं का संस्कृत भाषा में ज्ञान दे रहा है., ऐसे में अब इस संस्कृत विश्वविद्यालय को केंद्र सरकार द्वारा नए भवन की सौगात दी है., इस नए भवन से प्रशासनिक व्यवस्थाओं में सुधार तो होगा ही लेकिन संस्कृत विश्वविद्यालय में ज्ञान अर्जन करने वाले छात्र-छात्राओं को भी नए भवन में शिक्षा की दृष्टि से कई लाभ होंगे. बेहतरीन फर्नीचर ऑडिटोरियम में छात्र-छात्राओं को रंगमंच नाटक कल के क्षेत्र में भी प्रदर्शन कर अपनी कला को निखारने का अवसर मिलेगा.

विभिन्न सुविधाओं से लैस

बेसमेंट पार्किंग लिफ्ट सहित विभिन्न सुविधाओं से सुसज्जित तकरीबन 100 से अधिक रूम बड़े हॉल बेहतरीन वेंटीलेशन रोशनी के एंगल से बनाए गए यह भवन  संस्कृत विश्वविद्यालय के स्टाफ के साथ-साथ छात्रों को भी बेहद आकर्षित कर रहा है. ऐसे में अब संस्कृत विश्वविद्यालय के एडमिनिस्ट्रेशन के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को भी इस भवन के जल्द शुभारंभ का इंतजार है. संस्कृत विश्वविद्यालय के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही राष्ट्रपति से समय लेकर इसका शुभारंभ करवाया जाएगा. 

यह भी पढ़ें:राजस्थान के इन विधायकों की लग सकती है लॉटरी! भजनलाल मंत्रिमंडल में जगह मिलना है तय

Trending news