जयपुर: नगर पालिका कार्यालय में पसरा है सन्नाटा,अधिकारियों की कुर्सी दिखी खाली
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2034741

जयपुर: नगर पालिका कार्यालय में पसरा है सन्नाटा,अधिकारियों की कुर्सी दिखी खाली

Jaipur news: संविदाकर्मियों के भरोसे चल रहा है बगरू नगर पालिका कार्यालय,अधिकारी-कर्मचारी छुट्टियों का लुफ्त उठाने में मगन, नगर पालिका कार्यालय में पसरा है सन्नाटा, अधिकारियों के कक्ष और कर्मचारी की टेबल-कुर्सियां पड़ी खाली .

नगर पालिका कार्यालय में पसरा है सन्नाटा,

Jaipur news: संविदाकर्मियों के भरोसे चल रहा है बगरू नगर पालिका कार्यालय,अधिकारी-कर्मचारी छुट्टियों का लुफ्त उठाने में मगन, नगर पालिका कार्यालय में पसरा है सन्नाटा, अधिकारियों के कक्ष और कर्मचारी की टेबल-कुर्सियां पड़ी खाली, कार्यालय में महज चार संविदाकर्मी मौजूद,आमजन के जरूरी काम अटके,लोग सफाई जैसे कार्यों के लिए भी लगा रहे है चक्कर.

शासन के साथ कदमताल करते नजर आया प्रशासन
 प्रदेश में चुनावों के बाद बनी नई सरकार बनने के साथ ही मुख्यमंत्री ने कामकाज संभाल लिया और जनता को राहत देने में जुट गए है, वही प्रशासन भी शासन के साथ कदमताल करते हुए नजर आ रहा है, लेकिन राजधानी जयपुर के बगरू नगर पालिका कार्यालय में कार्यरत सरकारी अधिकारियों ओर कर्मचारियों की चुनावी थकान शायद अभी तक नही उतर पाई है.

पालिका कार्यालय में सन्नाटा पसरा
 शुक्रवार दोपहर बाद जब लोग अपने काम निपटाने के लिए पालिका कार्यालय पहुंचे तो वहां का नजारा देखकर चकित रह गए, पालिका कार्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ था, ना कोई अधिकारी अपने कक्ष में मौजूद था ना ही कोई कर्मचारी अपनी सीट पर नजर आया, केवल संविदा पर कार्यरत 4 कंप्यूटर ऑपरेटर ही अपनी सीट पर बैठे मिले, जो अधिकारियों ओर कर्मचारियों के अनुपस्थिति में किसी भी काम या समस्या का समाधान करने में असमर्थ थे.

सभी सरकारी मुलाजिम अवकाश पर
कार्यलाय के पसारे सन्नाटे के बारे के जानकारी ली गई तो पता चला कि अधिशाषी अधिकारी रेखा जेसवानी सहित सभी सरकारी मुलाजिम अवकाश पर है, शायद सर्दी की छुट्टियों का लुफ्त उठाने में मगन है, जनता अपने जरूरी कामकाज के लिए दिनभर नगर पालिका कार्यालय के चक्कर लगाती रही, सफाई जैसी मूलभूत व्यवस्था की सुनवाई करने वाला कार्यालय में कोई मौजूद नही था, आखिर एक साथ सभी कर्मचारियों को अवकाश स्वीकृत करने के पीछे अधिशाषी अधिकारी की क्या मंशा रही होगी. 

यह भी पढ़ें:विधायक राजेंद्र मीणा ने सरकारी अस्पताल का किया निरीक्षण,कहा घटिया निर्माण नहीं होगा बर्दाश्त

Trending news