Jaipur News: जलदाय विभाग में सभी चीफ इंजीनियर्स के तबादले हो गए. अब जलदाय विभाग में तबादलों के बाद उम्मीद करते है कि जल जीवन मिशन और दूसरे प्रोजेक्ट्स की दशा-दिशा बदलेगी.
Trending Photos
Jaipur News: जलदाय विभाग में इंजीनियर के मुखिया के तबादले कर दिए हैं. सभी चीफ इंजीनियर के तबादले के बाद में अब यही कहा जा रहा है कि इस तबादला सूची पर ED के छापे की छाप देखी है. जानिए आखिकार किस-किस को प्राइम पोस्टिंग मिली और किसे ठंड में लगाया गया.
जलदाय विभाग में ED की छापेमारी के असर
जिन चीफ इंजीनियर्स के ED के छापे पड़े, उन्हें प्राइम पोस्टिंग से हटाया गया है. मीडिया ने प्रमुखता से मुद्दा उठाया था, जिससे जलदाय विभाग में सभी चीफ इंजीनियर्स के तबादले हो गए. इस तबादले में सबसे गौर करने वाली बात ये है कि जो दागी चीफ इंजीनियर हैं, उन्हें प्राइम पोस्टिंग नहीं दी गई है, जिसमे दिनेश गोयल, केडी गुप्ता और RK मीणा शामिल है. वहीं, संदीप शर्मा, राकेश लुहाड़िया और दलीप गौड़ को प्राइम पोस्टिंग मिली है.
जानें किस चीफ को कहा लगाया
नाम............ कहा से ......... कहा को
संदीप शर्मा...... APO चल रहे थे......... तकनीकी
दलीप गौड़............ तकनीकी........ JJM
दिनेश गोयल......... विशेष परियोजना......... प्रशासन
RK मीणा................ JJM......... क्वालिटी कंट्रोल
KD गुप्ता........ शहरी,क्वालिटी.............. कंट्रोल ग्रामीण
राकेश लुहाड़िया........... प्रशासन.................... शहरी
#Jaipur: PHED के तबादलों में ED के छापों की छाप, 3 दागी चीफ इंजीनियर्स को प्राइम पोस्टिंग से हटाया @ashishchauhanze #PHED #RajasthanNews #RajasthanWithZEE #NewsUpdates pic.twitter.com/GpEDlsXlGI
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) February 5, 2024
दशा-दिशा सुधारने की उम्मीद
संदीप शर्मा को मुख्य अभियंता तकनीकी के साथ-साथ विशेष परियोजना का अतिरिक्त चार्ज भी दिया है लेकिन इस तबादला सूची में एपीओ चल रहे मनीष बेनीवाल को अभी तक पोस्टिंग नहीं मिली है. अब जलदाय विभाग में तबादलों के बाद उम्मीद करते है कि जल जीवन मिशन और दूसरे प्रोजेक्ट्स की दशा-दिशा बदलेगी.
यह भी पढ़ेंः जयपुर में भी 'बाबा का बुलडोजर मॉडल'! मीट की दुकानों पर चला पीला पंजा
यह भी पढ़ेंः डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा का कांग्रेस पर बड़ा प्रहार, कहा- कांग्रेस ने सिर्फ रेवड़ियां बांटी