Jaipur news: राजस्थान के बहरोड़ में 25 वार्डों वाली बर्डोद नगर पालिका में आज बजट बैठक हंगामेदार रही.यहां 19.59 करोड़ का बजट पास होना था. लेकिन पार्षदों की नाराजगी के कारण एक भी पार्षद बजट पास करने से लिए राजी नहीं हुआ.
Trending Photos
Jaipur news: राजस्थान के बहरोड़ में 25 वार्डों वाली बर्डोद नगर पालिका में आज बजट बैठक हंगामेदार रही. यहां 19.59 करोड़ का बजट पास होना था. लेकिन पार्षदों की नाराजगी के कारण एक भी पार्षद बजट पास करने से लिए राजी नहीं हुआ.यहां आज बजट बैठक हंगामेदार रही.यहां पार्षदों आरोप था कि 1 साल में बैठक आयोजित नहीं हुई.वार्डों में विकास कार्य नहीं हुए.
RSRDC की सड़क पर विकास कार्य
वार्डो में जगह-जगह गंदगी फैली पड़ी है, शौचालय नहीं बनाए गए. RSRDC की सड़क पर विकास कार्य करवाए गए. उन्होंने आगामी सत्र 2023-24 की बजट बैठक में विकास कार्यों का अनुमोदन करने से पहले ही पिछले एक साल के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों का लेखा-जोखा मांगा. ऐसे में नगर पालिका अध्यक्ष पूजा निमोरिया के पास कोई जवाब नहीं था. पार्षद एक के बाद एक लगातार अध्यक्ष पर हावी होते जा रहे थे और नगर पालिका कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी विशाल यादव तथा नगर पालिका अध्यक्ष पूजा निमोनिया एक के बाद एक आरोप सुन रहे थे.
नगर पालिका अध्यक्ष पर जमकर भ्रष्टाचार के आरोप
लेकिन नगर पालिका अध्यक्ष के पास पार्षदों के आरोपों का कोई जवाब नहीं था. नपा पार्षद इशांत सिंह चौहान, मनफूल सैनी, रामकिशन भारद्वाज ने नगर पालिका अध्यक्ष पर जमकर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. इसके साथ ही वार्ड पार्षद आशा शर्मा ने स्कूल में शौचालय बनवाने की मांग की. उन्होंने कहा की एक ही शौचालय बना हुआ है. जिसमें छात्र और छात्राएं वॉशरूम जाते हैं. बैठक के दौरान पार्षदों ने कहा कि वार्ड में विकास कार्य नहीं हुए.
ऐसे में वार्ड की जनता हमसे पूछती है कि आपने हमारे वार्ड में क्या विकास कार्य करवाए. चेयरमैन और ईओ ने मिलकर अपनी मनमर्जी से ही काम किए हैं. जिसकी हमें जानकारी तक नहीं है. नगर पालिका से लाइट चोरी हो गई. लेकिन आज तक fir तक दर्ज नहीं हुई. बैठक के दौरान अध्यक्ष ने कहा कि 4 साल लगातार राठौड़ी चली है और आगे भी चलेगी.
जिसको लेकर सभी पार्षद भड़क गए, वे पालिका से सदन को छोड़कर बाहर निकल गए और बजट का अनुमोदन नहीं किया. नपा कार्यवाहक ईओ विशाल यादव ने कहा कि पालिका के एक भी पार्षद ने बजट अनुमोदन नहीं किया. अब राज्य सरकार को बजट प्रस्ताव भेजा जाएगा.