Jaipur news: उधोग देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत ने आज बानसूर में उप जिला अस्पताल के अलग-अलग निर्माण कार्यों और ट्रॉमा सेंटर और उप जिला अस्पताल के लिए आवंटित जमीन का भूमिपूजन किया गया.
Trending Photos
Jaipur news: उधोग देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत ने आज बानसूर में उप जिला अस्पताल के अलग-अलग निर्माण कार्यों और ट्रॉमा सेंटर और उप जिला अस्पताल के लिए आवंटित जमीन का भूमिपूजन किया गया. बानसूर में 28 करोड़ रूपये की लागत से उप जिला अस्पताल और 2 करोड़ रूपये की लागत से ट्रॉमा सेंटर का निमार्ण किया जाएगा.
उधोग मंत्री ने बानसूर पुलिस थाने पर महिला अधिकारिता विभाग की ओर महिला डेस्क का फीता काटकर उद्धघाटन किया. वही काली माता मन्दिर के पास उप जिला अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर का शिलान्यास कर भवन निर्माण के लिए भूमी पूजन किया गया. इस दौरान उप जिला अस्पताल में चिरंजीवी योजना काउंटर, आई पी डी, ओपीडी काउंटर, हॉल सहित कई विकास कार्यों का उद्घाटन किया गया.
उधोग मंत्री ने कहा कि राजस्थान सरकार ने बानसूर मे विकास की कोई कसर नहीं छोड़ी है. उन्होंने कहा कि बानसूर में 30 करोड़ रूपये की लागत से ट्रॉमा सेंटर और उप जिला अस्पताल का निर्माण किया जाएगा. बानसूर में ट्रॉमा सेंटर बनने के बाद एमरजेंसी में मरीजों को बाहर नही जाना पड़ेगा. मरीजों को सभी सुविधाएं बानसूर में ही मिलेगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार ने बानसूर में जो विकास के काम 70 सालों से नही हुए उन्हें पूरा किया है.
चाहे नगरपालिका बनाना हो, सड़को का जाल बिछाना हो, नारायणपुर को पंचायत समिति और उपखंड कार्यालय बनाना हो ऐसे कई बड़े विकास के काम किए गए हैं. इस दौरान उधोग मंत्री का चिकित्सा विभाग की ओर से स्वागत किया गया. इस दौरान एसडीएम राहुल सैनी, सीएमएचओ डॉ. निर्मल कुमार, बीसीएमओ डॉ. मनोज यादव, चिकित्सा प्रभारी डॉ. भूरा सिंह बैंसला सहित सभी सरपंच और ग्रामीण मौजूद रहे.
यह भी पढ़े- इस पड़ोसी देश में हुआ जवान का विरोध; नहीं हुई रिलीज, वजह जानकर हैरान होंगे आप