Rajasthan news :जवाहर सर्किल थाना पुलिस की बडी कार्रवाई 18 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार 20 वाहन सीज
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1911436

Rajasthan news :जवाहर सर्किल थाना पुलिस की बडी कार्रवाई 18 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार 20 वाहन सीज

Jaipur news : पुलिस की बड़ी कार्रवाई देर रात इलाके में उत्पात मचाने वाले 18 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार  साथ ही एमवी एक्ट में 26 वाहन सीज किए.आचार संहिता का उल्लघन पर की गई कार्रवाई 

 

 

 

Rajasthan news :जवाहर सर्किल थाना पुलिस की बडी कार्रवाई 18 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार 20 वाहन सीज

Jaipur news: राजधानी के जवाहर सर्किल थाना इलाके में सोमवार देर रात आपसी झगड़े में एक स्कॉर्पियो गाड़ी में आग लगाने के मामले के बाद पुलिस ने इलाके में असामाजिक तत्वों, बदमाशों और उत्पातियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. आचार संहिता लगने के बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई को अंजाम देना शुरू किया है. देर रात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उत्पात मचाने वाले 18 लोगों को गिरफ्तार किया और साथ ही एमवी एक्ट में 26 वाहन सीज किए.

जवाहर सर्किल थानाधिकारी दलबीर सिंह फौजदार ने बताया कि इलाके में आपसी झगड़े के बाद सोमवार देर रात बदमाशों ने एक स्कॉर्पियो गाड़ी में आग लगा दी थी और घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ एक्शन लेना शुरू किया है.जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ के निर्देश पर गौरव टावर और आसपास के क्षेत्र में ताबड़तोड़ कार्रवाई को अंजाम दिया गया. कार्रवाई के लिए और आचार संहिता की पालना के लिए थाने को उपलब्ध कराई गई

 यह भी पढ़े: ZEE MEDIA की खबर का बड़ा असर कोर्ट में पहुंचा सिवरेज समस्या

अतिरिक्त फोर्स के साथ मिलकर देर रात थाने की फोर्स, सिग्मा और चेतक ने तीन जगह से घेराबंदी करते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया. देर रात 2 बजे तक पुलिस ने शराब के ठेके, क्लब, बार और उसके आसपास उत्पात मचाने वाले 18 व्यक्तियों को धारा 151 में गिरफ्तार किया. इसके साथ ही वाहनों पर काली फिल्म लगाकर चलने वाले, बिना नंबर के वाहन चलाने वाले और मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर बुलेट बाइक व पावर बाइक चलाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एमवी एक्ट में 26 वाहन सीज किए गए.पुलिस ने बेवजह घूम कर कानून को हाथ में लेने वाले लोगों को सख्त चेतावनी देते हुए आगे भी कार्रवाई जारी रखने की बात कही

Trending news