इस दौरान जोन-8 में ग्राम सुखिया, पार्श्वनाथ कॉलोनी के पास 3 बीघा कृषि भूमि पर बसाई जा रहीं अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया गया.
Trending Photos
Jaipur: जयपुर में जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने अलग-अलग जोन में अवैध कॉलोनी ध्वस्त करने और सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान जोन-8 में ग्राम सुखिया, पार्श्वनाथ कॉलोनी के पास 3 बीघा कृषि भूमि पर बसाई जा रहीं अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया गया. बिना भू-रूपांतरण कराये नवीन कॉलोनी में ग्रेवल-मिट्टी सड़क, बाउंड्रीवाल और अन्य अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया.
वहीं जोन- 9 में रिंग रोड़ गोनेर के पास ग्राम-रतावला में जेडीए स्वामित्व की भूमि से अतिक्रमण हटाया गया. सरकारी गैर मुमकिन आम-रास्ता पर स्थानीय कास्तकारों द्वारा करीब 20-25 सालों से 30 फीट चौड़ाई और 1.5 किलोमीटर लंबाई तक अतिक्रमण कर रखा था. काश्तकारों ने आम रास्ते को स्वयं के खेतों में सम्मलित कर फसल उगाकर, मिट्टी की कच्ची डोल, तारबंदी, छड़िया, गेट लगाकर बंद कर दिया था, जिससे आमजन को रास्ते को लेकर समस्या का सामना पड़ रहा था. आज दस्ते ने जेडीए स्वामित्व के सरकारी गैर मुमकिन आम रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करवाकर रास्ता खुलवा दिया. वर्ष 2019 से वर्ष 2022 में आज तक दूर-दराज ग्रामीण क्षेत्रों के कदीमी अतिक्रमित ऐसे 98 आम रास्तों को अतिक्रमण मुक्त करवाकर आमजन को राहत पहुंचायी है.
जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें : पेपर आउट से हुई फजीहत के बाद REET परीक्षा 23-24 जुलाई को, क्या NEET परीक्षा के तरह कड़े होंगे नियम ?