Jaipur news: जयपुर विकास आयुक्त मंजू राजपाल की अध्यक्षता में जेडीए के चिंतन सभागार में अधिकारियों की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई. जेडीसी ने अधिकारियों से परिचय किया ओर जेडीए के वर्तमान में चल रहे प्रोजेक्ट्स की जानकारी ली.
Trending Photos
Jaipur news: जयपुर विकास आयुक्त मंजू राजपाल की अध्यक्षता में जेडीए के चिंतन सभागार में अधिकारियों की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई. जेडीसी ने अधिकारियों से परिचय किया ओर जेडीए के वर्तमान में चल रहे प्रोजेक्ट्स की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं का त्वरित एवं समयबद्ध रूप से निस्तारण हो तथा राज्य सरकार की प्राथमिकताओं को पूरा कराने के लिए लक्ष्य निर्धारित कर वर्तमान में निर्माणाधीन प्रोजेक्ट्स को तय समयावधि में पूर्ण करने के प्रयास किये जाये. इसके साथ ही जेडीसी ने झोटवाड़ा आरओबी और एसएमएस अस्पताल में बन रहे आईपीडी टावर का भी निरीक्षण किया और समय पर काम पूरा करने का निर्देश दिया.
वित्त डायरेक्टर को निर्देश
जेडीसी ने ऑक्शन की कार्यप्रणाली, नवीन योजनाओं के सृजन एवं राजस्व मामलों की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जेडीए के राजस्व में बढोतरी हो, इसके लिए भी विशेष प्रयास किये जाए. उन्होंने वित्त डायरेक्टर को निर्देश दिए कि राजस्व अर्जित करने के लिए लक्ष्य निर्धारित कर, लक्ष्य पूर्ण करने के लिए प्रभावी प्लानिंग की जायें.
जेडीसी ने अभियांत्रिकी शाखा के अधिकारियों से वर्तमान में चल रहे प्रोजेक्ट्स की जानकारी लेते हुए प्रोजेक्ट्स को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये. प्रोजेक्ट्स की निरन्तर मॉनिटरिंग की जाये, जिससे प्रोजेक्ट्स तय समय सीमा में पूर्ण हो एवं आमजन को इन प्रोजेक्ट्स का अधिक से अधिक लाभ मिलें.
मास्टर प्लान-2025
टाउन प्लानिंग शाखा के कार्यों, कार्यक्षेत्र, मास्टर प्लान एवं नॉर्थन रिंग रोड की विस्तृत जानकारी प्राप्त की. उन्होंने मास्टर प्लान-2025 में पूर्व में जिन बिंदुओं पर कार्य नहीं हो पाया है, उन बिंदुओ में से जिस भी बिंदु पर एक वर्ष में कार्य किया जा सकता है, उन पर कार्य करने के निर्देश दिये. जिससे मास्टर प्लान-2025 का संपूर्ण लाभ आमजन को प्राप्त हो सके. राजपाल ने जेडीए की उच्चाधिकार समिति की बैठक शीघ्र आयोजित करने के निर्देश दिये.
कार्यकारी समिति की बैठक नियमित रूप से आयोजित करने के निर्देश दिये। जेडीसी ने ने कहा कि अन्य सरकारी विभागों - पीएचईडी, विद्युत एवं अन्य से समन्वय पश्चात् ही विकास कार्य करें.