Jhunjhunu: रातभर बदमाशों ने मचाया जमकर उत्पात, दो होटल समेत चार जगहों पर की तोड़फोड़
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1065582

Jhunjhunu: रातभर बदमाशों ने मचाया जमकर उत्पात, दो होटल समेत चार जगहों पर की तोड़फोड़

झुंझुनूं जिले के पिलानी में रात को बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया है. जिसके चलते दो होटलों और दो ढाबों में तोड़फोड़ की गई है. 

बदमाशों ने मचाया जमकर उत्पात

Jhunjhunu: राजस्थान के झुंझुनूं (Jhunjhunu News) जिले के पिलानी में रात को बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया है. जिसके चलते दो होटलों और दो ढाबों में तोड़फोड़ की गई है. इनमें विद्या विहार नगरपालिका की चेयरमैन कमलेश रोहिताश्व रणवां (Kamlesh Rohitashwa Ranwan) का होटल सनसाइन रिसोर्ट भी शामिल है.

यह भी पढ़ें - Jhunjhunu News: लोग करते थे चुगली, अब बन गई Moj स्टार

जानकारी के मुताबिक रात को 10 के करीब बदमाश कैंपर और गाड़ियों में सवार होकर आए और बिना कोई बात के ही होटलों पर तोड़फोड़ शुरू कर दी. साथ ही उन्होंने बस स्टैंड के समीप स्थित विद्या विहार नगरपालिका चेयरमैन कमलेश रोहिताश्व रणवां के सनसाइन होटल के अलावा बड़ चौक स्थित रॉयल होटल, लोहारू रोड पर एक ढाबे और सीएलआर चौक पर तोड़फोड़ की है.

यह भी पढ़ें - Jhunjhunu: शिक्षक ने 12वीं के छात्र को पीटा, ऐसा मारा कि कान का पर्दा ही फट गया

पुलिस (Jhunjhunu Police) को सूचना मिलने के बाद पुलिस बदमाशों के पीछे लगी और एक-एक करके 10 बदमाशों को दबोच लिया है. इनके कब्जे से दो कैंपर गाड़ियां भी जब्त की गई है और प्रारंभिक जानकारी में शराब के नशे में दहशत फैलाने के इरादे से तोड़फोड़ की बात सामने आ रही है लेकिन कुछ देर में पुलिस मामलें का खुलासा करेगी और पकड़े गए बदमाश पिलानी कस्बे और आस-पड़ौस के गांवों के बताए जा रहे है.

Reporter: Sandeep Kedia

Trending news