Jhunjhunu Weather Update: मावठ के बीच रात का पारा लगभग स्थिर
Advertisement

Jhunjhunu Weather Update: मावठ के बीच रात का पारा लगभग स्थिर

झुंझुनूं में कल से टिप टिप बारिश के साथ मावठ का अहसास हो रहा है. इस बीच जहां धुंध ने चारों ओर से घेर रखा है, वहीं सर्दी के तापमान में कोई खास बदलाव नहीं आया. 

चालकों को हैडलाइट ऑन करके चलाने पड़ रहे हैं.

Jhunjhunu Weather Update: झुंझुनूं में कल से टिप टिप बारिश के साथ मावठ का अहसास हो रहा है. इस बीच जहां धुंध ने चारों ओर से घेर रखा है, वहीं सर्दी के तापमान में कोई खास बदलाव नहीं आया. 

यह भी पढ़ें- Sikar Weather Update : मावठ ने बढ़ाई ठिठुरन, कोहरे के चलते विजिबिलिटी 100 मीटर

कल जहां पिलानी में रात का तापमान (Temperature) 12.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. वहीं आज रात को यह तापमान एक डिग्री गिरकर 11.9 डिग्री दर्ज किया गया. मावठ के कारण सूर्य देव के दर्शन ना होने से कोहरे का खासा असर देखने को मिल रहा है.

यह भी पढ़ें- Sikar: कबूतर की चमकीली गर्दन और 40 लाख की ठगी, पढ़िए पूरा मामला

 पिलानी मौसम केंद्र के मुताबिक आज सुबह विज​बिलिटी महज 50 मीटर तक ही थी. इसके आगे कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था. यही कारण है कि दिन निकलने के बाद भी वाहन चालकों को हैडलाइट ऑन करके अपने वाहन को धीरे—धीरे चलाने पड़ रहे हैं.

Report: Sandeep Kedia

Trending news