Karwa chauth 2024: भरतपुर-धौलपुर में सबसे पहले और जैसलमेर-बाड़मेर में आखिरी में दिखेगा चांद, जानें कितने बजे होगा चंद्र उदय
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2480880

Karwa chauth 2024: भरतपुर-धौलपुर में सबसे पहले और जैसलमेर-बाड़मेर में आखिरी में दिखेगा चांद, जानें कितने बजे होगा चंद्र उदय

Karwa chauth 2024: आज पूरे देश में सभी शादी-शुदा महिलाओं ने अपने पति के दीर्घायु और स्वस्थ्य रहने के लिए करवा चौथ का व्रत रखा है. इस व्रत में महिलाएं पूरे दिन बिना कुछ खाए पिए करवा चौथ का व्रत करती हैं. अब ऐसे में करवा चौथ पर राजस्थान में भरतपुर और धौलपुर सबसे पहले चांद दिखेगा. वहीं  सबसे आखिरी में भारत-पाक बॉर्डर से सटे जिलों जैसलमेर-बाड़मेर में चांद दिखेगा. 

Karwa chauth 2024

Karwa chauth 2024: आज पूरे देश में सभी शादी-शुदा महिलाओं ने अपने पति के दीर्घायु और स्वस्थ्य रहने के लिए करवा चौथ का व्रत रखा है. इस व्रत में महिलाएं पूरे दिन बिना कुछ खाए पिए करवा चौथ का व्रत करती हैं. इस व्रत में महिलाएं चंद्र उदय होने के बाद अपना व्रत खोलती हैं. चंद्र उदय होने के बाद विधि-विधान के साथ महिलाएं अर्घ्य देती हैं उसके बाद अपने पति के हाथों व्रत खोलती हैं. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी ने दी दस्तक, दिन में गर्मी का एहसास...

अब ऐसे में करवा चौथ पर राजस्थान में भरतपुर और धौलपुर सबसे पहले चांद दिखेगा. वहीं  सबसे आखिरी में भारत-पाक बॉर्डर से सटे जिलों जैसलमेर-बाड़मेर में चांद दिखेगा. एस्ट्रोनॉमिकल सोसाइटी की चेयरमैन प्रीति वैष्णव ने बताया कि देश के पूर्वी राज्‍यों में चांद सबसे पहले दिखाई देगा. इसके लगभग 2 घंटे बाद पश्चिमी हिस्सों में चंद्र उदय होगा. अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में यह शाम 6:50 बजे दिखना शुरू होगा. पश्चिम में सोमनाथ में चंद्र दर्शन के लिए 8:43 बजे तक का इंतजार करना पड़ेगा.

 

भरतपुर में 7: 57 बजे, धौलपुर में 7:57 बजे, अलवर में 8:00 बजे,  करौली में 08:01 बजे, गंगापुर सिटी में 8:02 बजे, झुंझुनूं में 8:03 बजे, सीकर में 8:03 बजे, दौसा में 8:03 बजे, हनुमानगढ़ में 8:04 बजे, सवाई माधोपुर में 8:04 बजे, उदयपुर में 8:04 बजे, जयपुर में 8:05 बजे, कोटा में 8:06 बजे, चूरू में 8:06 बजे, टोंक में 8:07 बजे, बारां में 8:07 बजे, बूंदी में 8: 08 बजे चंद्र उदय होगा. 

 

वहीं झालावाड़ में 8:09 बजे, बीकानेर में 8:09 बजे, अजमेर में 8:11 बजे, नागौर में 8:13 बजे, चित्तौड़गढ़ में 8:14 बजे, जोधपुर में 8:15 बजे, भीलवाड़ा में 8:15 बजे, पाली में 8:18 बजे, राजसमंद में 8:18 बजे, बांसवाड़ा में 8:19 बजे, जालोर में 8.21 बजे, डूंगरपुर में 8:22 बजे, सिरोही में 8:23 बजे, जैसलमेर में 8:25 बजे, बाड़मेर में 8:26 बजे चांद दिखेगा.

 

Trending news