कवि सम्मेलन माघ और राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित संस्कृत विद्वान डॉ. पुष्कर दत्त शर्मा की स्मृति को समर्पित किया.
Trending Photos
Jaipur: आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में राजस्थान संस्कृत अकादमी के साथ कला और संस्कृति विभाग की ओर से किए जा रहे एक महीने के माघ महोत्सव के तहत आज रामायण महाभारत के पात्रों पर आधारित कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया.
जयपुर के जवाहर कला केंद्र का रंगायण ऑडिटोरियम में आयोजित इस अनूठे कवि सम्मेलन में कला और संस्कृति मंत्री बी.डी. कल्ला (Minister B.D. Kalla) समारोह के मुख्य अतिथि थे. जबकि केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के पूर्व कुलपति प्रो. राधा वल्लभ त्रिपाठी ने अध्यक्षता की. सम्मेलन में हिंदी, राजस्थानी और संस्कृत भाषाओं के दस कवियों ने रचना पाठ किया.
यह भी पढ़ें- 3 मार्च को 'गो क्रांति जन आंदोलन' द्वारा किया जाएगा विधानसभा का घेराव
कवि सम्मेलन में मध्यप्रदेश के प्रो. राधावल्लभ त्रिपाठी, राजस्थान के दुर्गादान सिंह गौड़ रामदेव साहू, प्रो. रमकांत पाण्डेय, धनराज दाधीच, उत्तराखंड के शैलेश त्रिपाठी, नई दिल्ली के बलराम शुक्ल और गुणवीर राणा, हरियाणा के शशिकांत तिवारी और उत्तर प्रदेश के मनोज कुमार मनोज आदि ने अपनी प्रस्तुतियां दी.
कवि सम्मेलन माघ और राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित संस्कृत विद्वान डॉ. पुष्कर दत्त शर्मा की स्मृति को समर्पित किया. कवि सम्मेल से पूर्व बीकानेर के संस्कृत विद्वान डॉ. महावीर प्रसाद सारस्वत पुष्कर दत्त के कृतित्व और व्यक्तित्व पर व्याख्यान दिया. जयपुर के संस्कृत मनीषी प्रोफेसर तारा शंकर पांडेय को डॉ. पुष्कर दत्त शर्मा प्रज्ञा अलंकरण से सम्मानित किया गया.
Reporter: Anup Sharma