16 दिसंबर से खरमास, शुभ कार्य के लिए अब मकर संक्रांति तक का इंतजार
Advertisement

16 दिसंबर से खरमास, शुभ कार्य के लिए अब मकर संक्रांति तक का इंतजार

Khar Maas 2022 : कल यानि की 16 दिसंबर को सुबह 10 बजे सूर्य देव, वृश्चिक राशि को छोड़कर धनु राशि में प्रवेश कर जाएंगे और खरमास शुरू हो जाएगा. इस दौरान कोई शुभ कार्य नहीं होता है. वहीं इस दौरान किए गए कुछ काम आपके परिवार को मुसीबत में डाल सकते हैं.

16 दिसंबर से खरमास, शुभ कार्य के लिए अब मकर संक्रांति तक का इंतजार

Khar Maas 2022 : कल यानि की 16 दिसंबर से खरमास या धनुर्मास शुरू हो रहा है. अगले एक महीने तक इस दौरान कोई शुभ कार्य नहीं होंगे. अब शुभकार्य के लिए आपको मकर संक्रांति 14 जनवरी 2023 तक का इंतजार करना पड़ेगा. 

खरमास शुरू होने पर अगले एक महीने तक सूर्य धनु राशि में ही रहेगें. इसे धनु संक्रांति भी कहते हैं. इसे हिंदू धर्म में धार्मिक कार्यों के लिए अशुभ माना जाता है. ज्योतिष बताते हैं कि जब सूर्य देव धनु राशि में आते हैं तो राहु की सीधी दृष्टि पड़ती है. इसके साथ ही सूर्य और शनि का अशुभ योग बनने का असर मौसम में दिखता है और कई इलाकों में बारिश या फिर भारी सर्दी देखने को मिल सकती है. Horoscope 15 December : मेष के लिए बुरी संगति बनेगी परेशानी, मिथुन को बॉस का मिलेगा प्यार

खरमास के दौरान विवाह, सगाई, गृह निर्माण, मुंडन, यज्ञोपवीत संस्कार, सगाई, गृह प्रवेश जैसे कार्यक्रमों पर रोक रहती है. अगर खरमास पर शादी की जाए तो उस घर में और शादीशुदा जोड़े के बीच अनबन रहती है और सुख समृद्धि नहीं मिलती है. इसलिए खरमास में शादी-विवाह जैसे मांगलिक कार्य करने की मनाही होती है. 

मान्यता है कि सूर्य के धनु राशि में होने के दौरान अगर आप कोई नया बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं तो भूलकर भी ये गलती ना करें , क्योंकि ऐसा करना खुद के पैर पर कुल्हाड़ी मारने जैसा होगा. इस एक महीने में कोई भी नया कार्य सिर्फ नुकसान ही देगा.  साल 2022 के अंत में बुध और शुक्र का राशि परिवर्तन, इन राशियों को देगा छप्पर फाड़ सफलता

मकर संक्रांति अब अगले साल 2023 में 14 जनवरी को मनायी जाएगी. जब सूर्य धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे. इसके साथ ही खरमास भी समाप्त हो जाएगा और धार्मिक कार्यों में लगी रोक हट जाएगी

(डिस्क्लेमर- लेख में दी गयी जानकारी मान्यताओं पर आधारित है जिसकी zeemedia पुष्टि नहीं करता)

Trending news