Rajasthan Live News: राजस्थान सरकार ने राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट से पहले 9 नई नीतियों का अनावरण किया है! मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एमएसएमई, निर्यात, ओडीओपी, हस्तशिल्प, पर्यटन, स्वच्छ ऊर्जा, एवीजीसी, खनिज क्षेत्र से जुड़ी नीतियों का अनावरण किया है. बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आज सांगानेर में सर्व समाज विरोध प्रदर्शन करेगा. सांगानेर स्टेडियम में सुबह 9:30 बजे आक्रोश प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें शामिल होने के लिए लोगों से आह्वान किया जा रहा है. यह प्रदर्शन बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के साथ हो रहे अत्याचार के विरोध में किया जा रहा है.