Rajasthan Live News: राजस्थानी भाषा को मिल सकती है मान्यता, 8वीं अनुसूची में होगी शामिल!
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2544435

Rajasthan Live News: राजस्थानी भाषा को मिल सकती है मान्यता, 8वीं अनुसूची में होगी शामिल!

Rajasthan Live News: आज दिल्ली में  राजस्थान और मध्य प्रदेश का 20 साल पुराना विवाद सुलझ गया और ERCP-PKC परियोजना को लेकर MOU पर हस्ताक्षर हुए. आपको बता दें कि पीएम मोदी 9 से 17 दिसंबर तक राजस्थान में रहेंगे और राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समित का उद्घाटन करने के साथ ही, राजस्थान के 21 जिलों को पीने और सिंचाई के लिए पानी देने वाले प्रोजेक्ट का भी शिलान्यास करने वाले हैं. वही आज राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने PTI भर्ती के 54 अभ्यर्थियों को अपात्र किया घोषित कर दिया गया है जिसमें ज्वाइन कर चुके लोगों की अनिवार्य जांच होगी.

 

 

Rajasthan Live News: राजस्थानी भाषा को मिल सकती है मान्यता, 8वीं अनुसूची में होगी शामिल!
LIVE Blog
Rajasthan Live News: आज दिल्ली में  राजस्थान और मध्य प्रदेश का 20 साल पुराना विवाद सुलझ गया और ERCP-PKC परियोजना को लेकर MOU पर हस्ताक्षर हुए. आपको बता दें कि पीएम मोदी 9 से 17 दिसंबर तक राजस्थान में रहेंगे और राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समित का उद्घाटन करने के साथ ही, राजस्थान के 21 जिलों को पीने और सिंचाई के लिए पानी देने वाले प्रोजेक्ट का भी शिलान्यास करने वाले हैं. वही आज राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने PTI भर्ती के 54 अभ्यर्थियों को अपात्र किया घोषित कर दिया गया है जिसमें ज्वाइन कर चुके लोगों की अनिवार्य जांच होगी.
 
05 December 2024
16:30 PM

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड से बड़ी खबर

PTI भर्ती के 54 अभ्यर्थियों को किया अपात्र घोषित

PTI भर्ती में मिसमैच केसेज की जांच के उपरांत बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला

54 कैंडिडेट्स को अपात्र घोषित करने का लिया फैसला

इसके इलावा 244 केसेज की जांच की अभिशंशा

चयन बोर्ड ने ही शिक्षा विभाग को कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर आलोकराज ने बताया.

इनमें से ज्यादातर ज्वाइन कर चुके होंगे, उनकी भी होनी अनिवार्य रूप से जांच.

इसके अलावा लगभग 100 और भी केसेज हैं जिनकी अभी की जा रही जांच.

13:24 PM
Rajasthan Live News: ERCP-PKC परियोजना में ये होगा खास
 
ERCP-PKC परियोजना 
 
1. उद्देश्य: दक्षिणी राजस्थान की नदियों, जैसे चंबल और उसकी सहायक नदियों (कुनू, पार्वती, कालीसिंध) के वर्षा ऋतु में उपलब्ध अतिरिक्त पानी को जल-संकट वाले क्षेत्रों की ओर मोड़ना।
 
2. यह परियोजना राजस्थान के 13 जिलों में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करेगी।
 
3. सिंचाई लाभ: 26 बड़े और मध्यम परियोजनाओं के माध्यम से 2.8 लाख हेक्टेयर भूमि को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा।
 
4. यह 13 जिले: झालावाड़, बारां, कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, अजमेर, टोंक, जयपुर, करौली, अलवर, भरतपुर, दौसा और धौलपुर को कवर करेगी।
 
5. दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के इंसानों और पशुओं की पेयजल और औद्योगिक जल की जरूरतों को 2051 तक पूरा करने का लक्ष्य।
 
6. यह परियोजना जल संकट वाले क्षेत्रों को राहत प्रदान करेगी।
 
7. परियोजना से कृषि उत्पादन में वृद्धि होगी और किसान आत्मनिर्भर बनेंगे।
 
8. ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।
 
9. जल संसाधनों का प्रबंधन और उनकी उपलब्धता में संतुलन लाया जाएगा।
 
10. यह परियोजना राज्य के आर्थिक और सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगी।
 
इस परियोजना में अधिकांश राशि का खर्च केंद्र सरकार करेगी.
12:39 PM

Rajasthan Live News: चांदी 900 रुपए और सोना 100 रू महंगा रहा 

जयपुर, चांदी 900 रू महंगी रही,सोना 100 रू महंगा रहा, आज सराफा बाजार में चांदी 93,800 रू प्रति किलो शुद्ध सोना आज 78,700 रू प्रति दस ग्राम रहा, जेवरात सोना 73,500 रू प्रति दस ग्राम रहा, जयपुर सराफा ट्रेडर्स कमेटी की ओर से भाव जारी किया.

12:37 PM

Rajasthan Live News: पेड़ पर लटका मिला किशोरी का शव

अकलेरा, पेड़ पर फंदे से लटका मिला किशोरी का शव, मृतका कालीबाई तंवर दुर्जनपूरा निवासी, पुलिस ने शव का पीएम करवाकर परिजनों को सौंपा, परिजनों ने नहीं जताई कोई आशंका, खुदकुशी का ही प्रतीत हो रहा मामला, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरू, घाटोली थाना क्षेत्र के दुर्जनपुरा गांव की घटना.

12:36 PM

Rajasthan Live News: सीएम भजनलाल शर्मा श्रम शक्ति भवन से रवाना

दिल्ली, सीएम भजनलाल शर्मा श्रम शक्ति भवन से रवाना. दिल्ली एयरपोर्ट जा रहे हैं सीएम भजनलाल. दिल्ली एयरपोर्ट से महाराष्ट्र के लिए होंगे रवाना.

11:48 AM

Rajasthan Live News: पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने जताई मंत्री देवासी की मां के निधन पर संवेदना

जयपुर, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने जताई मंत्री देवासी की मां के निधन पर संवेदना, राजे ने सोशल मीडिया X पर संवेदना संदेश से व्यक्त किया शोक, उन्होंने लिखा- राज्यमंत्री ओटाराम देवासी की मां के निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त करती हूँ. इस कठिन घड़ी में मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि वह शोकाकुल परिजनों को संबल दें दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें. 'ॐ शांति'

11:47 AM

Rajasthan Live News: राजस्थान-मध्यप्रदेश सरकार के बीच होने जा रहा है करार

ERCP-PKC परियोजना को लेकर राजस्थान सरकार और मध्यप्रदेश सरकार के बीच थोड़ी देर में MoU पर होगा हस्ताक्षर.  सीएम भजन लाल शर्मा और मोहन यादव के साथ जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल भी रहेंगे मौजूद.

11:43 AM

Rajasthan Live News: सीबीआई फाटक के पास नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म

जयपुर, नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का मामला आया सामने, सीबीआई फाटक के पास का बताया जा रहा घटनाक्रम, पीड़िता द्वारा विरोध करने पर आरोपी ने दी जान से मारने की धमकी, वहीं आरोपी ने सोशल मीडिया पर भी शेयर की पोस्ट, पीड़िता के पिता ने कराया खोह नागोरियान थाने में मामला दर्ज, कासिम के खिलाफ पोक्सो एक्ट और आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में दर्ज हुआ मामला, मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस.

10:12 AM

Rajasthan Live News: RAS-2024 से जुड़ा मामला

 

मुख्य परीक्षा का पाठ्यक्रम जारी
परीक्षा स्कीम भी वेबसाइट पर जारी
वहीं 2 फरवरी को होगी आरएएस प्री परीक्षा
फॉर्म में संशोधन का अभ्यर्थियों को दिया गया अवसर
11 दिसंबर तक अभ्यर्थी फॉर्म में करा सकेंगे संशोधन
संशोधन के लिए देनी होगी 500 रुपए फीस
08:16 AM

Rajasthan Live News: जयपुर पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री ओटाराम देवासी की मां डोली बाई का निधन हो गया है। उनकी शव यात्रा सुबह 10 बजे उनके पैतृक गांव ग्राम मुंडारा तहसील बाली जिला पाली से निकाली जाएगी। डोली बाई हेमाजी देवासी का निधन पाली जिले के ग्राम मुंडारा में हुआ।

Trending news