Rajasthan Live News: आज दिल्ली में राजस्थान और मध्य प्रदेश का 20 साल पुराना विवाद सुलझ गया और ERCP-PKC परियोजना को लेकर MOU पर हस्ताक्षर हुए. आपको बता दें कि पीएम मोदी 9 से 17 दिसंबर तक राजस्थान में रहेंगे और राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समित का उद्घाटन करने के साथ ही, राजस्थान के 21 जिलों को पीने और सिंचाई के लिए पानी देने वाले प्रोजेक्ट का भी शिलान्यास करने वाले हैं. वही आज राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने PTI भर्ती के 54 अभ्यर्थियों को अपात्र किया घोषित कर दिया गया है जिसमें ज्वाइन कर चुके लोगों की अनिवार्य जांच होगी.
Trending Photos