Rajasthan Live News: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा, जिसमें राजस्थान से कई राजनीतिक हस्तियां शामिल होंगी. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डॉ मनमोहन सिंह की अंत्येष्टि के लिए अलग से स्थान उपलब्ध कराने के लिए अपील की है. इसके अलावा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान में मौसम ने अचानक करवट ले ली है. झुंझुनूं, हनुमानगढ़ और चूरू में कई स्थानों पर भारी ओलावृष्टि हुई, जबकि सीकर सहित कई जिलों में बारिश का दौर चला.
Trending Photos
Rajasthan Live News: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा, जिसमें राजस्थान से कई राजनीतिक हस्तियां शामिल होंगी. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डॉ मनमोहन सिंह की अंत्येष्टि के लिए अलग से स्थान उपलब्ध कराने के लिए अपील की है. इसके अलावा, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान में मौसम ने अचानक करवट ले ली है, जिससे झुंझुनूं, हनुमानगढ़ और चूरू में कई स्थानों पर भारी ओलावृष्टि हुई है. सीकर सहित कई जिलों में बारिश का दौर चला, जिससे जयपुर में दिन में ही अंधेरा छा गया. ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान पहुंचा है, लेकिन बारिश फसलों के लिए 'अमृत' साबित होगी. बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे शीतलहर ने ठिठुरन बढ़ा दी है. मौसम विभाग ने 15 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 16 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. अगले तीन दिनों में घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है.