Rajasthan Live News: नेशनल सीड्स कारपोरेशन की ऑनलाइन परीक्षा लीक होने का मामला सामने आया है! जयपुर पुलिस ने गिरोह से जुड़े 25 लोगों को नामजद किया है, जिसमें 8 आरोपियों को जयपुर कमिश्नर की वेस्ट जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है और 6 आरोपियों को एसओजी ने गिरफ्तार किया है. यह गिरोह एक्जाम सेंटर्स से सांठगांठ करके ऑनलाइन परीक्षा के पेपर लीक कर रहा था और सिस्टम को हैक करके पेपर लीक करते थे!
Trending Photos
Rajasthan Live News: नेशनल सीड्स कारपोरेशन की ऑनलाइन परीक्षा लीक होने का मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस ने गिरोह से जुड़े 25 लोगों को नामजद किया है. जयपुर कमिश्नर की वेस्ट जिला पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एसओजी ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरोह से जुड़े एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, और अन्य आरोपियों के ठिकानों पर पुलिस की रेड जारी है.
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने प्रेसवार्ता में इस गिरोह का खुलासा किया है, जिसमें डीसीपी वेस्ट अमित कुमार बुडानिया भी मौजूद थे. यह गिरोह विभिन्न एक्जाम सेंटर्स से सांठगांठ करके ऑनलाइन परीक्षा के पेपर लीक कर रहा था, जिसमें वे सिस्टम को हैक करके पेपर लीक करते थे.