Republic Day Live: पूरा देश आज देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत हो चुका है. 75वें गणतंत्र दिवस को लेकर देश भर में भव्य तैयारियां की गई हैं. कर्तव्य पथ पर विशेष झाकियां निकाली जाएंगी. इस दौरान पूरी दुनिया भारत की बढ़ती सैन्य ताकत और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का भव्य प्रदर्शन देखेगी. 75वें गणतंत्र दिवस पर देश के मुख्य अतिथि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों रहेंगे.
Trending Photos
Gantantra Diwas 2024 Live Updates: आज पूरे देश में 75वें गणतंत्र दिवस की धूम मची हुई है. पूरे देशवासी बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ 75वां गणतंत्र दिवस मनाने के लिए तैयार हैं. बताया जा रहा है कि साल 2024 का यह गणतंत्र दिवस बेहद ही खास होने जा रहा है. राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर भारतीय सेना अपना शौर्य दिखाएगी, जिसके गवाह इस बार फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों बनेंगे. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों इस बार मुख्य अतिथि हैं.
दूसरी ओर राजस्थान में भी गणतंत्र दिवस के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं. राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह सवाई मानसिंह स्टेडियम मे राज्यपाल कलराज मिश्र करेंगे. झण्डारोहण सुबह 9.30 पर होगा. समारोह में विशिष्ट क्षेत्रों में बेहतरीन योगदान देने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा. पुलिस पदक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा.