Lok Sabha Election 2024 : राजस्थान की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर है. राजस्थान की लोकसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची होल्ड पर चली गई है. कांग्रेस केन्द्रीय चुनाव समिति में राजस्थान की सीटों को होल्ड पर रखा गया.
Trending Photos
Lok Sabha Election 2024 : राजस्थान की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर है. राजस्थान की लोकसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची होल्ड पर चली गई है.
कांग्रेस केन्द्रीय चुनाव समिति में राजस्थान की सीटों को होल्ड पर रखा गया. होल्ड के पीछे बड़ी वजह के पीछे कहानी भी बड़ी है. गठबंधन के साथ ही चूरू सहित कई सीटों पर बदली परिस्थितियों के चलते होल्ड पर रखा गया है.
दिल्ली, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, तेलंगाना, केरल, त्रिपुरा, सिक्किम, मध्यप्रदेश, लक्षद्वीप, मेघालय सहित 10 राज्यों की करीब 60 सीटों पर आज मुहर लगेगी.
बता दें कि लोकसभा चुनाव में भाजपा ने राजस्थान में अपनी पहली सूची जारी कर दी, जबकि कांग्रेस की अभी तक कोई लिस्ट नहीं आई है. सुगबुगाहट तेज है लेकिन कांग्रेस में कंडिडेट कौन होगा और किसके नाम पर मुहर लगेगी इसका इंतजार है.
बता दें कि 7 मार्च को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होनी थी जो होल्ड पर चली गई. आज इस बात की पूरी संभावना थी कि 7 मार्च की बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लेगेगी, इसके बाद कांग्रेस करीब 100 कंडिटेड की लिस्ट जारी कर सकती है. जिसमें राजस्थान से कांग्रेस के 15 कंडिडेट की घोषणा होने की उम्मीद थी.