झुंझुनूं जिला जेल की मेन दीवार गिरी, सुरक्षा के लिहाज से लगाया गया अतिरिक्त जाब्ता
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1073647

झुंझुनूं जिला जेल की मेन दीवार गिरी, सुरक्षा के लिहाज से लगाया गया अतिरिक्त जाब्ता

झुंझुनूं जिला जेल की मैन दीवार जर्जर होने के कारण ढह गई है, जिसके बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

70 फुट की दूरी में गिरी 25 फुट ऊंची दीवार

Jhunjhunu: झुंझुनूं जिला जेल की मैन दीवार जर्जर होने के कारण ढह गई है, जिसके बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है. मामले की सूचना मिलने के बाद डीआईजी जेल मोनिका अग्रवाल भी झुंझुनूं पहुंची. वहीं, उन्होंने पीडब्लूडी अधिकारियों के साथ बैठक की ढही गई दीवार को फिर से बनाने के लिए निर्देश दिए. 

इस घटना की जिला जेल के डीएसपी भैरूसिंह राठौड़ ने पुष्टि की है. भैरूसिंह राठौड़ ने बताया कि जर्जर होने के कारण कल सुबह करीब छह बजे अचानक जिला जेल के दो नंबर की दीवार, जिसे मैन दीवार कहते हैं, वह गिर गई, जिसके बाद जेल प्रशासन को सूचना दी गई.

वहीं, झुंझुनूं पुलिस ने भी तत्काल एक हथियार बंद के साथ चार पुलिसकर्मियों का जाब्ता तीन शिफ्टों में उपलब्ध करवा दिया है. इसके अलावा जयपुर, सीकर, अलवर और सालावास दौसा से भी 11 जेल सुरक्षा प्रहरियों को बुलाया गया है. इसके अलावा फिर से दीवार बनाने का काम शुरू कर दिया है. आपको बता दें कि यह दीवार करीब 25 फुट ऊंची है और काफी लंबी है, जिसमें से करीब 70 फुट का हिस्सा ढह गया है.

Report: Sandeep Kedia

यह भी पढ़ें: 'ये राजस्थान है यूपी नहीं जहां पीड़िता से मिलने भी नहीं दिया जाता'- ममता भूपेश

Trending news