'ये राजस्थान है यूपी नहीं जहां पीड़िता से मिलने भी नहीं दिया जाता'- ममता भूपेश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1073507

'ये राजस्थान है यूपी नहीं जहां पीड़िता से मिलने भी नहीं दिया जाता'- ममता भूपेश

जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में बीजेपी के सदस्य हाथ पर काली पट्टी बांध कर पहुंचे.  

ममता भूपेश

Dausa: राजस्थान के दौसा जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक में बीजेपी के जिला परिषद सदस्य काली पट्टी बांधकर शामिल हुए. 

जब सदस्यों से इसका कारण पूछा गया तो सदस्य पप्पू झुथाहेड़ा ने कहा, '' प्रदेश में बढ़ते महिला अत्याचार और भ्रष्टाचार के विरोध में उन्होंने काली पट्टी बांधी है. बैठक में प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश भी शामिल हुई हैं. मुद्दों पर ध्यान आकर्षित कराने के लिए ऐसा किया गया.''

ये भी पढ़ें- Alwar: जूते की माला पहनाकर गांव में घुमाया, जानें क्या था मामला

पप्पू झुथाहेड़ा ने कहा कि अलवर में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म हुआ. आरोपियों का पता लगाने में राजस्थान पुलिस नाकाम रही. वहीं इसके जवाब में महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने कहा, '' ये राजस्थान है यूपी नहीं जहां पीड़िताओं से मिलने पर भी यूपी की सरकार रोक लगाती है. राजस्थान पुलिस हर मुमकिन प्रयास कर मामले के खुलासे में जुटी हुई है. लोगों की मांग पर राजस्थान सरकार ने मामले को जांच सीबीआई को सौंपी है. सीबीआई की जांच से सब साफ हो जाएगा. बीजेपी नेताओं की आदत है अनर्गल बयानबाजी कर किसी भी मामले को तूल देना.''

ये भी पढ़ें- Alwar : LMT कॉलेज का यूनिवर्सिटी ने रोका रिजल्ट, छात्रों ने मेन गेट पर की नारेबाजी

वहीं जिला परिषद की साधारण सभा मे बिजली , पानी , सड़क और चिकित्सा से जुड़े मुद्दों को लेकर भी चर्चा हुई. मंत्री ममता भूपेश ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिन सदस्यों ने जो भी समस्याएं सदन में रखी है उनका समय पर समाधान हो. जिससे दौसा जिले के विकास को गति मिल सके. 

जिला प्रमुख हीरालाल सैनी ने सभी सदस्यों को भरोसा देते हुए कहा कि इलाके की जो भी समस्याएं उन्हें बताई गई हैं उनका समाधान करवाया जाएगा. इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं. बैठक में कई सदस्यों ने भत्ता बढ़ाने की मांग भी मंत्री ममता भूपेश से की. बैठक में जिले की पंचायत समितियों के प्रधान भी शामिल हुए.

Report-Laxmi Sharma

Trending news