Makar Sankranti 2024: मकर संक्रांति पर लड्डू, गजक और रेवड़ी खाने का एक अलग महत्व बताया गया है. ऐसे में यदि आप सस्ते तिल लड्डू, गजक और रेवड़ी खरीदाना चाहते हैं, आप यहां बताए गए बाजर में जा सकते हैं.
Trending Photos
Makar Sankranti 2024: मकर संक्रांति को हिंदू धर्म में काफी खास त्योहार माना जाता है. इस दिन तिल के लड्डू, गजक और रेवड़ी खाने का एक अलग महत्व बताया गया है. इन सभी चीजों का इस्तेमाल पूजा में भी किया जाता है. इसके अलावा लोग दोस्तों और परिवारों को रेवड़ी, गजक और तिल लड्डू तोहफे में देते हैं.
ऐसे में यदि आप सस्ते तिल लड्डू, गजक और रेवड़ी खरीदाना चाहते हैं, तो आप लखनऊ शहर में चारबाग के पास रेवड़ी वाली गली में जा सकते हैं, जो चारबाग रेलवे स्टेशन के ठीक सामने है. इस गली में आपको बहुत सारी रेवड़ी, गजक और तिल लड्डू की दुकान नजर आएगी.
यह भी पढ़ेंः Ram Mandir Pran Pratistha: राजस्थान में रहते हैं भगवान राम के वंशज, दीया कुमारी का भी गहरा नाता
60 रुपये किलो गजक की कीमत
इस गली में नारियल गजक, काले तिल की गजक के साथ ही तमाम सफेद तिल की गजक की भी काफी सारी वैरायटी मिलेंगे. इस भी की कीमत आपको बाकी बाजारों से काफी कम मिलेगी, जो गजक 200 रुपए किलो बाहर के बाजारों में मिलती है, वो आपको यहां 60 रुपये में ही मिल जाएगा.
इस बाजार में मकर संक्रांति के दिन बहुत ज्यादा भीड़ नजर आती है क्योंकि यह बाजार लगभग 60 साल पुराना है. एक समय पर रेवड़ी, गजक और तिल लड्डू सब कुछ यहीं बनता था और यहीं से ही बेचा जाता था. इस गली की सबसे खास बात यह है कि यहां पर गजक और तिल के लड्डू के साथ नमकीन और कई प्रकार के लड्डू भी मिलते है, जो आपको कई और बाजार में नहीं मिलेंगे.
यहां मिलता है कई प्रकार का पेठा
इस बाजार में पेठा भी मिलता है, जो पूरे लखनऊ में आपको कहीं पर भी देखने को नहीं मिलेगा. यहां लाल पेठा और पीला पेठा के साथ ही ड्राई फ्रूट्स का पेठा भी मिलता है.
हफ्ते के सातों दिन रहता है खुला
यह बाजार हफ्ते के सातों दिन खुला रहता है, जहां आप सुबह 8:00 बजे से लेकर रात में 9:00 बजे तक खरीदारी कर सकते हैं. यह बाजार रेवड़ी वाली गली के नाम से मशहूर है, जो चारबाग रेलवे स्टेशन के सामने है.
यह भी पढ़ेंः Ram Mandir: पेरिस में भी गूंजेगा जय श्री राम, एफिल टॉवर पर होगी भगवान राम की आरती