सचिन समेत कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने दिए अपने दूसरे पद से इस्तीफे, जानिए वजह
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1205210

सचिन समेत कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने दिए अपने दूसरे पद से इस्तीफे, जानिए वजह

राजस्थान कांग्रेस की राज्य स्तरीय कार्यशाला के पहले दिन के वर्कशॉप के बाद  PCC प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने जानकारी दी कि अभी 10 प्रमुख प्रस्तावों पर मंथन हुआ है. राजनीतिक मसलों की एक समिति का गठन होगा.  

राजस्थान कांग्रेस की राज्य स्तरीय कार्यशाला

Jaipur: राजस्थान कांग्रेस की राज्य स्तरीय कार्यशाला के पहले दिन के वर्कशॉप के बाद PCC प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने जानकारी दी कि अभी 10 प्रमुख प्रस्तावों पर मंथन हुआ है. राजनीतिक मसलों की एक समिति का गठन होगा. कम से कम 10 और अधिकतम 15 सदस्यों की समिति होगी. जिसकी घोषणा राज्यसभा चुनाव के तत्काल बाद होगी.

यह भी पढ़ें: हिंदूवादी कार्यकर्ता की मौत के बाद राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में बवाल, लोगों ने पुलिस पर फेंके पत्थर

उन्होंने कहा कि पार्टी में 1 पद 1 व्यक्ति के सिद्धांत पर काम होगा. इसी के साथ ही महेंद्र जीत मालवीय, रामलाल जाट, गोविंदराम मेघवाल ने दूसरे पद से इस्तीफे दे दिए हैं. अजय माकन को इनके उपाध्यक्ष पद के इस्तीफे भेजे गए हैं. संदीप चौधरी ने भी इस सिलसिले में इस्तीफा भिजवाया है. जसवंत गुर्जर ने सचिव पद का इस्तीफा दिया है. सचिन सरवटे ने PCC सचिव पद से इस्तीफा दे दिया है. डोटासरा ने ये भी कहा कि हमारे नवसंकल्प चिंतन शिविर में युवाओं को मौका देने की बात तय हुई है.

डोटासरा ने कहा कि राज्य स्तरीय कार्यशाला में जिला स्तरीय, बूथ स्तरीय बैठकों का दौर चलेगा. कल युवा और वरिष्ठ लोगों को सुना जाएगा. 13 जिलों की कार्यकारिणी में इसे लागू करेंगे और 1 महीने के भीतर 13 जिलों की कार्यकारिणी गठित होगी. इसमें 50 फीसदी युवा होंगे, सबको समान महत्व मिलेगा.

नहीं, PCC की राज्यस्तरीय कार्यशाला का आज दूसरा दिन है. आज सीएम अशोक गहलोत भी कार्यशाला को संबोधित करेंगे. आज लंच हावर्स तक ही वर्कशॉप का आयोजन होगा. वर्कशॉप में प्रदेश कांग्रेस से जुड़े सभी बड़े नेता मौजूद रहेंगे. सभी संगठनों के 650 से अधिक पदाधिकारी वर्कशॉप में  मौजूद रहेंगे. आज वर्कशॉप में युवाओं और महिलाओं को भी बोलने का मौका मिलेगा. इससे पहले कल कई नेताओं ने संगठन और सत्ता को लेकर अपनी राय दी. विशेषकर नवसंकल्प शिविर के फैसलों को लागू करने पर चर्चा हुई थी. 

Trending news