तहनोली ग्राम पंचायत में हुआ पाक्षिक बैठक का आयोजन, सरपंच ने जनता से किया यह वादा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1094946

तहनोली ग्राम पंचायत में हुआ पाक्षिक बैठक का आयोजन, सरपंच ने जनता से किया यह वादा

सरपंच संजीव कुमार इस पाक्षिक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत के सभी गांवो में विकास कार्य करवाने की कार्य योजना तैयार की गई है.

बैठक में ग्राम पंचायत के सभी गांवो में विकास कार्य करवाए जाने पर चर्चा की गई.

तहनोली: किशनगढ़बास ग्राम पंचायत के मुख्यालय तहनोली मथुरापुरी में पाक्षिक बैठक का आयोजन किया गया. ग्राम पंचायत के इस पाक्षिक बैठक का आयोजन सरपंच संजीव कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इस पाक्षिक बैठक में सरपंच संजीव कुमार ने बताया कि यह पाक्षिक आयोजन कुछ खास बातों पर चर्चा के लिए किया गया है.

सरपंच संजीव कुमार इस पाक्षिक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत के सभी गांवो में विकास कार्य करवाने की कार्य योजना तैयार की गई है. सरपंच संजीव शर्मा ने कहा कि ग्राम पंचायत के सभी गांव में विकास कार्य बिना भेदभाव के करवाए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: Dungarpur: कलेक्टर ने योजनाओं के अपूर्ण कार्यों को पूर्ण करवाने के दिए निर्देश

वहीं, इस बैठक मेंआवासीय पट्टे भी वितरित किये गए. इस मौके पर सरपंच ने वहां पर मौजूद पंचगणों के बीच आमजन से कहा कि आगामी आने वाले बजट में सभी गांव में बिना भेदभाव के कार्य करवाए जाएंगे. बैठक में ग्राम पंचायत के सभी गांवो में विकास कार्य करवाए जाने पर चर्चा की गई. 

इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी हेमेंद्र सूंठवाल, गोल्डी गरेवाल, पंच चिम्मनलाल, नीरज कुमार, सुभाष, यशपाल, हेमलता, किशनलाल, नोवेश कुमार, रोजगार सहायक सुनील सैनी, पँचायत सहायक सुभाष सिंधी, भीमेन्द्र यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

रिपोर्ट: जुगल किशोर

Trending news